![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG-20220409-WA0055.jpg)
RGAन्यूज़ संवाददाता मुदित प्रताप सिंह
फतेहगंज पश्चिमी -कस्बे के रेड रोजिज पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव सोमवार को विद्यालय प्रांगण में धूमधाम से मनाया गया। समारोह में मुख्य अतिथि मीरगंज क्षेत्रीय विधायक डॉ डीसी वर्मा विशिष्ट अतिथि गिरधर गोपाल खंडेलवाल ,एडवोकेट अनिल सक्सेना, चेयरमैन कृष्णपाल मौर्य ,मेजर सुनील सक्सेना शिवकुमार सक्सेना थे।
अतिथियों ने समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके किया। उसके बाद गोपाल खंडेलवाल द्वारा स्कूल को भेंट किया गया स्वच्छ पेयजल आरओवाटर टंकी का उद्घाटन किया गया।इस दौरान विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।स्कूल प्रबन्धक अजय सक्सेना ने अतिथियों का माला पहनाकर और शाल उड़ाकर स्वागत किया। मुख्य अतिथि द्वारा प्राइवेट स्कूल प्रबंधक एसोसिएशन के स्कूल प्रबंधकों को प्रमाण पत्र दिए इसी बीच बच्चों ने कुछ सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते अतिथियों ने बच्चों के भविष्य की शुभकामनाएं दी। और बच्चों को पुरस्कार वितरण किये। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक राहुल यदुवंशी ने किया। कार्यक्रम के अंत मे सभी मुख्य अतिथियों का स्कूल प्रबंधक अजय सक्सेना, प्रधानाचार्य श्रीमती प्रीति सक्सेना ने आभार व्यक्त किया ।इस मौके पर जिला सहकारी बैंक के उपाध्यक्ष चक्रवीर सिंह चौहान, भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय चौहान, डॉ कैप्टन आर के भारद्वाज, डॉ राजीव सक्सेना ,दीपक गोयल, कन्हैया लाल, रविंद्र सिंह चौहान ,महेंद्र मौर्य , डॉ मुदित प्रताप सिंह , व्यापार मंडल अध्यक्ष आशीष अग्रवाल , सूचित अग्रवाल, प्रेटी पेटल्स पब्लिक स्कूल के प्रबंधक दिनेश पांडे ,यूनिक मॉडल स्कूल के प्रबंधक रमन जायसवाल, जानकी देवी इंटर कॉलेज के वरिष्ठ लिपिक अमित कुमार सिंह , ब्राइट फ्यूचर पब्लिक स्कूल के प्रबंधक केसी शर्मा , जय मां भगवती के प्रबंधक राजेश सक्सेना नरसिंह जितेंद्र सिंह, ओमेंद्र सिंह ,राजीव मिश्रा, तारा गर्ल्स स्कूल के प्रबंधक तुषेन्द यदुवंशी, डॉ अनूप दिवाकर , मनीष राठौर, आबिद हुसैन, जाकिर हुसैन आदि लोग शामिल रहे