![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG-20220410-WA0066.jpg)
RGAन्यूज़ संवाददाता अमित मिश्रा
राधेश्याम कथावाचक स्मृति समिति एवं बरेली गौशाला समिति बरेली* द्वारा रोटरी भवन में आयोजित कार्यक्रम में सिविल डिफेन्स को भी आमंत्रित किया गया l इस भव्य कार्यक्रम में *उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सिविल डिफेंस माननीय धर्मपाल सिंह को बरेली के चीफ वार्डन राजीव शर्मा ने अपने वार्डनों के साथ पगड़ी पहनाकर व माल्यापर्ण कर हार्दिक स्वागत किया व उन्हें सिविल डिफेंस बरेली की ओर से एक प्रतीक चिन्ह भी भेंट किया। साथ में उपप्रभागीय वार्डन श्री अलखनाथ प्रभाग अन्जय अग्रवाल ने भी माननीय मंत्री जी को पगड़ी पहनाई व माल्यार्पण कर उनका हार्दिक स्वागत किया*,कार्यक्रम में वार्डन सेवा के मुखिया चीफ वार्डन श्री राजीव शर्मा ने अपने उद्भोदन के दौरान कहा कि गाय के शरीर के अंगों में बृहस्पति आदि नव ग्रहों का वास भी होता है इसलिए भी गाय पूजनीय है l बरेली सिविल डिफेंस नित जनहित के कार्य में अग्रणी है अब से सिविल डिफेंस बरेली नागरिक सुरक्षा कार्यों के साथ साथ गौ व गौवंश सेवा व उनकी रक्षा के कार्य भी करेगें। माननीय मंत्री महोदय ने सिविल डिफेन्स की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए अपने आशीर्वचनों में कहा कि बरेली सिविल डिफेंस द्वारा हवाई हमले के समय आपात स्थिति के समय ब्लैक आउट कर जिस प्रकार कार्य करती है उसी प्रकार की एक मॉक ड्रिल *(अभ्यास व प्रदर्शन)* यथा शीघ्र आयोजित किया जायेगा जिसमें क्रित्रिम आपात स्थिति पैदाकर उस स्थिति के अनुकूल राहत कार्य का प्रदर्शन भी किया जायेगा। इसमें कोई डरने की आवश्यकता नहीं है इस समारोह में बरेली के प्रतिष्ठित व्यापारी व व्यवसायी अशोक गोयल, (अशोका फोम, पंकज अग्रवाल बाँकेविहारी अॉटोमोवाइल, किशोर कटरू (रामायण फाइनैंसर्स) राजीव बूवना,राधेश्याम कथवाचक स्मृति समिति के सचिव कुलभूषण शर्मा, पत्रकार आशीष गुप्ता,डॉ बिनोद पागरानी,डॉ वासु,वार ऐसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष घनश्याम शर्मा,इंद्रदेव त्रिवेदी,आश्वनी ओबेरॉय, मीना सोंधी आदि गणमान्य जनों की उपस्थिति रही l कार्यक्रम का सुन्दर संचालन श्री किशोर कटरू जी ने कियाl कार्यक्रम में सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन श्री राजीव शर्मा उपप्रभागीय वार्डन अन्जय अग्रवाल के साथ साथ आई. सी. ओ.अनिल शर्मा, गीता शर्मा,पोस्ट वार्डन राजेश पटेल आदि वार्डन भी उपस्थित रहे