![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG-20220412-WA0005.jpg)
RGA न्यूज़ संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जनपद बरेली मीरगंज _ यूपी बोर्ड परीक्षा मे पेपर लीक होने के मामले में पत्रकार को साजिशन फंसाने और तीन पत्रकारों को जेल भेजने पर उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन व पत्रकारों ने नाराजगी जताते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम मीरगंज को सौंपा है और पत्रकारों को रिहा किए जाने की मांग की। तहसील अध्यक्ष कपिल यादव ने कहा कि तीनों पत्रकारों को बलिया में बोर्ड की परीक्षाओं का पेपर लीक होने के मामले में आरोपी बनाया गया है। उन्होंने कहा कि जल्द पत्रकारों की रिहाई की जाए। संरक्षक दिनेश पांडे ने कहा कि पेपर लीक करने मामले का खुलासा करने वाले पत्रकारों को ही प्रशासन द्वारा आरोपी बना दिया गया है। वरिष्ठ पत्रकार ओमकार गंगवार ने कहा कि पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किया जाए। पत्रकारों का उत्पीड़न रोका जाए। नकल माफियाओं पर प्रशासन शिकंजा नही कस पा रहा है और पत्रकारों पर कार्रवाई की जा रही है। निर्दोष पत्रकारों को शीघ्र रिहा किया जाए। ज्ञापन सौंपने वालों मे ओमेंद्र पुरी गोस्वामी ,सौरभ पाठक, डॉ मुदित प्रताप सिंह, इमरान अंसारी, डॉ राजेश शर्मा सोनू गुप्ता, ओमकार गंगवार, गणेश पथिक, ओपी शर्मा, देवेंद्र कुमार शर्मा, त्रिलोकी, सरफराज खान,केपी सिंह, मोहम्मद शारिफ हुसैन, राघवेंद्र सिंह, के पी सिंह, केसी शर्मा, सुनील कुमार, ओमकार सिंह, कमर बेग , मोहम्मद यासीन, दुर्गेश मौर्य, प्रमोद सैनी, राजकुमार कश्यप, खेमपाल गंगवार , सरफराज अंसारी, सहित कई पत्रकार शामिल रहे।।