![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG-20220412-WA0004.jpg)
RGA न्यूज़ संवादाता डॉ मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ भाजपा नेता ने रबड़ फैक्ट्री की भूमि वापस लेने व फतेहगज पश्चिमी की सड़क निर्माण को लेकर भाजपा के राज्यसभा सांसद व राष्ट्रीय महासचिब अरुण सिंह से मिलकर स्थाई समाधान की मांग की,अंतरराष्ट्रीय युवा वैश्य महासम्मेलन के जिलाध्यक्ष व भाजपा नेता आशीष अग्रवाल ने भाजपा राष्ट्रीय महासचिव श्री सिंह से नई दिल्ली आवास पर भेंट कर फतेहगंज पश्चिमी की रबड़ फेक्ट्री के बन्द होने के बाद लीज पर दी गई ग्यारह सौ एकड़ जमीन उत्तर प्रदेश सरकार को वापस लेने की गुहार लगाई है। इसके बाद साथ ही हाइवे फोरलेन निर्माण के बाद फतेहगंज पश्चिमी के कस्बे को जानी वाली मात्र दो किमी सड़क के केंद्रीय सड़क परिवहन मन्त्रालय के निर्देश के बाद भी न बनने पर भाजपा नेता आशीष अग्रवाल ने शिकायत दर्ज कराई थी सप्ताह भर पूर्व भी केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव व सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से दिल्ली आवास पर भेंट कर जमीन वापस लेने की गुहार लगाई थी जिससे बरेली व आसपास के युवा वेरोजगारो को उत्तराखंड की तर्ज पर सिडकुल बनाकर रोजगार उपलब्ध कराए जा सकें।भाजपा नेता श्री अग्रवाल ने वताया कि भाजपा के राष्ट्रीय महासचिब से भेंट के दौरान पूर्व में की गई कार्यवाही के वारे में भी वताया जिसमे मुख्य रूप से राष्ट्रपति कार्यालय का हस्तक्षेप भी इस प्रकरण में हो गया है राष्ट्रपति कार्यालय में याचिका लगाने के बाद वहाँ से भी रबड़ फेक्टरी की भूमि वापस लेने की प्रक्रिया में दखल देने से मामले के सुलझने की उम्मीद नजर आ रही है। मांगपत्र में कोर्ट में चल रहे फेक्ट्री के केस में जिले के प्रशासनिक अफसरों की लापरवाही की शिकायत भी की गई हैं आरोप लगाया है कि अधिकारियों की लापरवाही के चलते यूपी सरकार को अपनी ही जमीन वापस लेने में दिक्कतें आ रही हैं उन्होंने कहा कि बैंकों का लोन फेक्टरी मालिक पर था न की फैक्ट्री की जमीन पर।फैक्ट्री को तो 1967 में सरकार ने यह जमीन 55 साल की लीज पर उधोग लगाने के लिए दी थी जो अब फेक्टरी के बन्द होने के वाद 55 वर्ष भी पूरे हो चुके अव ये जमीन स्वत ही सरकार को वापस हो जानी चाहिए। दूसरी तरफ फतेहगज पश्चिमी सड़क निर्माण के सम्बंध में लोक निर्माण विभाग मुख्य अभियंता मो निसार के माध्यम से सड़क निर्माण की स्वीकृति के बाद एन एच आई को भेजे गए स्टीमेट के वावजूद की धनराशि अवमुक्त न होने की शिकायत भी की। दोनों ही मामलों में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव श्री सिंह ने जल्द से जल्द समाधान का आश्वासन दिया है।