एडीजी ने एमएलसी मतदान केंद्र मीरगंज का दौरा कर परखीं व्यवस्थाएं,

Praveen Upadhayay's picture

 

RGA न्यूज़ संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की एयरपोर्ट

जनपद बरेली मीरगंज _  बरेली-रामपुर विधान परिषद सदस्य हेतु मतदान हेतु ब्लाक परिसर में बनाये गये मतदान केंद्र पर पूर्वांहन के समय एडीजी राजकुमार ने फोर्स के साथ पहुंचकर जायजा लिया। और व्यवस्थाएं देख आवश्यक दिशा निर्देश देने के उपरांत करीव दस मिनट रूककर रामपुर के लिए रवाना हो गये।
बरेली - रामपुर विधान परिषद सदस्य पद हेतु  होने वाले मतदान हेतु मीरगंज के विकास खण्ड कार्यालय सभागार में मतदेय स्थन बनाया गया है। जहां पर 163 मतदाताओं को मतदान करना है। जिसमें ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ब्लाक प्रमुख, नगर पंचायत चेयरमैन, सभासदों एवं जिला पंचायत सदस्यों को मतदान करना होता है। मतदेय स्थल पर पहले से ही मतदान कर्मियों और सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल और पैरा मिलिट्री फोर्स को लगाया गया। इस संदर्भ में शनिवार को मतदान  के दौरान एडीजी (पुलिस) राजकुमार पूर्वांहन 11 बजकर 15 मिनट पर मीरगंज विकास खण्ड कार्यालय पर बने मतदान केंद्र पर पूरे दलबल के साथ पहुंचे थे। और वहां पहुंचकर सुरक्षा के मददेनजर पूरी व्यवस्थाओं को परखा। व्यवस्थाएं ठीक मिलीं तो करीव दस मिनट रूकने के उपरांत अपने अधीनस्थ अधिकारियों को दिशा निर्देश देने के बाद वह रामपुर जनपद के लिए रवाना हो गये, इससे पूर्व उन्होंने फतेहगंज पश्चिमी में मतदेय स्थल पर पहुंचकर व्यवस्थाओं को देखा। इसी बीच प्रेक्षक भी मौके पर पहुंचे। दोपहर करीव एक बजे तक 138 जनप्रतिनिधि मतदाता मतदान कर चुके हैं। अभी मतदान लगातार जारी है। मतदान के दौरान लाइन में लगे मतदाताओ की जांच परख करते हुए मतदान अभिकर्ता सुरेश गंगवार व तेजपाल फौजी नजर आये।  शाम तक कुल 163 में से 161 जनप्रतिनिधि मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। शेष बचे मतदाताओं में से एक गांव का प्रधान तस्करी के मामले में जेेल था और दूसरा मतदाता किसी कारण वश वोट डालने नहीं पहुंच सका। इस दौरान सीओ आर0 के0 शुक्ल व एसएचओ दयाशंकर मय फौर्स के मौकेे पर डंटे रहे। 
मतदेय स्थल के समीप भाजपा के अलावा नहीं लगा किसी भी दल का विस्तर 
बरेली रामपुर विधान परिषद सीट से सदस्य पद हेतु मीरगंज में मतदान केंद्र के इर्द गिर्द केवल भाजपा का विस्तर और उस पर बैठे कार्यकताओं का जमाबड़ा तो लगा देखा गया लेकिन अन्य दलों के विस्तर तक नहीं दिखे। जबकि सपा के प्रत्याशी के अलावा एक अन्य दल के प्रत्याशी चुनावी गढ़ में उतर कर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.