

RGA न्यूज़ संवादाता डॉ मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जनपद बरेली मीरगंज _ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सजबाण के अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत मीरगंज पुलिस ने तीन तस्करों को हिरासत में लेकर 142 ग्राम स्मैक बरामद करते हुए तीनों को जेल भेज दिया। पुलिस के मुताबिक पुलिस ने सुलेमान पुत्र मो0 मियां निवासी गांव गुलड़िया के पास से 55 ग्राम, दूसरे अभियुक्त अब्दुल नवी पुत्र अब्दुल वहीद निवासी गुलड़िया के पास से 52 ग्राम एवं तीसरे अभियुक्त नईम अहमद पुत्र अमीर अहमद निवासी मो0 गढ़ी थाना शीशगढ के पास से 35 ग्राम स्मैक बरामद की थी। यह तीनों गश्त एवं वाहन चैकिंग के दौरान पुलिस के हत्थे चढ गये। उधर एसएचओ दयाशंकर ने बताया कि उपरोक्त तीनों तस्कर अभियुक्तों के खिलाफ एनडीपीएस की धारा में मुकददमा पंजीकृत करते हुए न्यायालय भेज दिया गया जहां से तीनों तस्करों को जेल भेज दिया गया। और अभी यही अभियान जारी है।