RGAन्यूज़ संवाददाता अमित मिश्रा
आज दिनांक 12 अप्रैल 2022 मुताबिक 10 रमज़ान उल मुबारक बरोज़ मंगल 55 वें शिशमाही उर्सेे शराफती के दूसरे दिन का आगाज़ सुबह कुरआन ख्वानी से हुआ।
ज़ायरीन की आमद का सिलसिला सुबह से जारी हो गया।
उर्स में शिरकत करने के लिए मुंबई, झांसी, भोपाल, दिल्ली, गुजरात, बिहार, पंजाब, उत्तराखंड आदि सूबों के शहर व गांव कस्बों से ज़ायरीन आए हैं।
मज़ारे पाक पर गुल व चादर पोशी के लिए अकीदतमंदों का तांता बंधा हुआ है।
तमाम ज़ायरीन व अकीदतमंद पीरो मुरशिद शाह सकलैन मियां हुज़ूर से सलाम ओ दीदार के लिए कतार बा कतार जा रहे हैं और मुरीद भी हो रहे हैं, मियां हुज़ूर ने सभी ज़ायरीन को अपनी नेक दुआओं से नवाज़ा।
बाद नमाज़ अस्र फातिहा की गई और इसके बाद तमाम ज़ायरीन का दरगाह शरीफ़ पर रोज़ा अफ़तार कराया गया और सभी अकीदतमंदों को लंगर खिलाया गया।
आज 10 रमज़ान को हर साल की तरह इस साल भी दरगाह शरीफ़ के मेहमान खाने में 10 दिनों में कुरआन शरीफ़ मुकम्मल हुआ, हाफ़िज़ गयासुद्दीन सकलैनी ने कुरआन शरीफ़ सुनाया।
इस मौके पर कुरआन ए करीम की अज़मत ओ फज़ीलत पर रौशनी डाली गई और हसीब रौनक व मज़हर सकलैनी ने नात शरीफ़ के शानदार कलाम पेश किए।
आखिर में मियां हुज़ूर ने फातिहा की और देश में अमन ओ सलामती के लिए खुसूसी दुआएं कराईं।
फातिहा के बाद सभी को तबर्रुक तकसीम किया गया।
*नोट* आज दिनांक 13 अप्रैल बरोज़ बुध बाद नमाज़ अस्र शाम 5:30 बजे कुल शरीफ़ होगा।