

RGAन्यूज़ संवाददाता अमित मिश्रा
आज दिनांक 13 अप्रैल 2022 बरोज़ बुध मुताबिक 11 रमज़ान उल मुबारक हज़रत किबला शाह मौलाना शराफ़त अली मियां रहमतुल्लाह अलैह का 55 वां शिशमाही उर्स ए पाक के आखिरी दिन की शुरुआत सुबह तिलावत ख्वानी से की गई।
आखिरी दिन सुबह से ही ज़ायरीन की आमद काफी तादाद में बढ़ने लगी, पूरे दिन अकीदतमंदों का तांता बंधा रहा।
दरगाह शरीफ पर पूरे दिन अकीदतमंद इबादतों में मशगूल रहे और मज़ार शरीफ पर हाज़िरी देते रहे। गुलपोशी व चादर पोशी का सिलसिला शाम तक जारी रहा।
बाद नमाज़ अस्र शाम 5:30 बजे कुल शरीफ़ की रस्म अदा की गई, कुल की रस्म हज़रत पीरो मुरशिद शाह मुहम्मद सकलैन मियां हुज़ूर ने अदा की, फातिहा के बाद आखिर में मियां हुज़ूर ने मुल्क में अमन ओ सुकून के लिए खास दुआएं कीं।
तीन रोज़ा उर्स बड़ी शान ओ शौकत के साथ मनाया गया और जायरीन ने काफ़ी तादाद में शिरकत की।
कुल शरीफ़ के बाद दरगाह शरीफ़ के मेहमान खाने में तमाम अकीदतमंदों का रोज़ा अफ़तार कराया गया, रोज़ा अफ़तार में बाहरी ज़ायरीन के अलावा मुकामी अकीदतमंद भी काफी तादाद में शामिल हुए।
उर्स शरीफ़ में शिरकत करने के लिए देश के हर राज्य व शहर और गांव कस्बे से ज़ायरीन आए।
रोज़ा अफ्तार के बाद 55 वां उर्से शराफ़ती बेहद सुकून ओ सादगी के साथ संपन्न हो गया, दूर दराज़ से आए तमाम ज़ायरीन मियां हुज़ूर से इजाज़त लेकर अपने घरों को रुखसत हो गए।
कुल शरीफ़ का लाइव टेलीकास्ट यूट्यूब के आई सकलैनी पर किया गया।
कुल शरीफ़ में मुनतखब मियां, गाज़ी मियां, सादकैन सकलैनी, मुर्तुजा सकलैनी, हाफ़िज़ गुलाम गौस, इंतिखाब सकलैनी, मुंतासिब सकलैनी,सलमान सकलैनी, असदक सकलैनी, ऐनुल सकलैनी, उमम सकलैनी आदि मौजूद रहे।