चोरी हुई मोटरसाइकिल की थाने में नहीं लिखी गई रिपोर्ट, दर-दर भटक रहा फरियादी     

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़ संवाददाता फतेहगंज मुदित प्रताप सिंह             

 फतेहगंज पश्चिमी _ कस्बे के मोहल्ला सराय नई बस्ती वार्ड 10 निवासी शरीफ पुत्र पुत्तन मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है उस गरीब की फैशन प्रो मोटरसाइकिल जिसका नंबर यूपी  UP_25_BJ_9508 और चेचिस नंबर HA10ETEHK_66380 नंबर है उस गाड़ी को दो अगस्त की शाम को शरीफ ने अपने घर के सामने फैशन प्रो गाड़ी खड़ी कर अपने घर में चले गए थे जिसे अज्ञात चोर गाड़ी का लॉक तोड़कर गाड़ी लेकर फरार हो गए जिसकी सूचना गाड़ी मालिक शरीफ ने तीन अगस्त को फतेहगंज पश्चिमी चौकी पहुंचकर अज्ञात चोरों के खिलाफ मोटरसाइकिल चोरी होने की  लिखित तहरीर दी चौकी प्रभारी ने उन लोगों को आश्वासन देकर कहां हम आपकी मोटरसाइकिल खोजबीन कर आपको सूचना दे देंगे आठ महीने बीत जाने के बाद भी मोटरसाइकिल का पता ना लग सका  आज मंगलवार को गाड़ी मालिक शरीफ ने फतेहगंज पश्चिमी थाने पहुंचकर  दोबारा से मोटरसाइकिल चोरी होने की शिकायत और अज्ञात मोटरसाइकिल चोरों के खिलाफ कार्यवाही कर मोटरसाइकिल बरामदगी की मांग कर लिखित शिकायत दी है

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.