![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG-20220413-WA0074.jpg)
RGAन्यूज़ संवाददाता मुदित प्रताप सिंह
जनपद बरेली मीरगंज _ उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण के लिए स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार राजेंद्र प्रसाद डिग्री कॉलेज मीरगंज में बी.ए. तृतीय वर्ष एवं बी.एड. द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों के लगभग 713 विद्यार्थियों को मोबाइल वितरित किए गए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक डॉ डी.सी. वर्मा रहे जिन्होंने विद्यार्थियों को स्मार्टफोन वितरित करने के अलावा विद्यार्थियों को संबोधित किया अपने संबोधन में माननीय विधायक जी ने छात्रों को आधुनिक तकनीक के साथ आधुनिक तकनीक को आत्मसात करने का संदेश दिया था ।उन्होंने आशा व्यक्त की कि वर्तमान सरकार द्वारा वितरित किए जा रहे स्मार्टफोन का उपयोग विद्यार्थी अपने अध्ययन के लिए करेंगे। स्मार्टफोन वितरण का कार्यक्रम पूरे दिन भर जारी रहा तथा स्मार्टफोन प्राप्त करने के बाद विद्यार्थियों के चेहरे खिले हुए थे तथा उन्होंने संकल्प लिया कि हम इनका उपयोग सकारात्मक कार्यों एवं अपने पठन-पाठन के लिए करेंगे।
इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ सुमन कुमार शर्मा जी ने विद्यार्थियों को संबोधित किया एवं उन्होंने माननीय विधायक जी का आभार व्यक्त किया । मोबाइल वितरण में महाविद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक डॉ अरुण कुमार गुप्ता, डॉ एस के सिंह, डॉ विजय बिष्ट, डॉक्टर रेखा रानी बंसल डॉक्टर पारुल जैन श्री के पी सिंह खनी, मनोज कुमार, आनंद कुमार, प्रवीण सिंह, नवनीत शुक्ला, डॉ पी पी वर्मा, पुष्पेंद्र, डॉ धर्मवीर, संजीव शर्मा वीरेंद्र शर्मा रोहिताश डॉ कुंवर पाल एवं समस्त शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने भी अपना विशेष सहयोग दिया। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय में अनुशासन की व्यवस्था बी.पी.एड. विभाग के स्टाफ द्वारा संभाली गई। कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु प्राचार्य डॉ एस के शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।
स्मार्टफोन वितरण के लिए शासन से कुल 746 स्मार्टफोन प्राप्त हुए थे जिसमें से 713 का वितरण को हो गया है शेष बचे 33 स्मार्टफोन का वितरण दिनांक 18.4.2022 सोमवार को प्रातः 10:30 से महाविद्यालय प्राक्टर कार्यालय से किया जाएगा। पात्र विद्यार्थी अपने वितरण फॉर्म लेकर यथा समय महाविद्यालय प्राक्टर कार्यालय में उपस्थित हों। पात्र विद्यार्थियों के अनुपस्थित होने पर बचे हुए स्मार्ट फोन नियमानुसार शासन को लौटा दिए जाएंगे।