![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG-20220413-WA0072.jpg)
RGAन्यूज़ संवाददाता मुदित प्रताप सिंह
फतेहगंज पश्चिमी _ कुरतरा गांव में मंगलवार को गिरफ्तार किए गए स्मैक तस्कर इरशाद हकीम को पुलिस ने बुधवार को जेल भेज दिया।उसके पास से पुलिस ने 60 ग्राम स्मैक वरामद की है।उसने भुता के जाहिद खान,भमोरा के अनीश अंसारी और कस्बा की इमराना से स्मैक खरीदकर बेचने की बात पुलिस को बतायी है।पुलिस तीनो को बांछित किया है।इरशाद हकीम गाँब के प्रधान का सगा साला है।
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर भिटौरा रेलवे फाटक के पास से स्थानीय थाना के गाँब कुरतरा निवासी स्मैक तस्कर इरशाद हकीम को गिरफ्तार करके बुधवार को जेल भेज दिया। थाना प्रभारी के मुताबिक तलाशी लेने पर उसके पास से 60 ग्राम स्मैक वरामद की है। पहले तो वह पुलिस को गुमराह करता रहा।लेकिन शख्ती करने पर पूछताछ में उसने बताया कि वह थाना भुता के गाँब कोहनी निवासी जाहिद खान,थाना भमोरा के गाँब क्युना गौटिया निवासी अनीश अंसारी और कस्बा की इमराना से स्मैक खरीदकर स्थानीय और उत्तराखंड आदि के लोगो को सप्लाई करता था।
गाँब का प्रधान छुड़ाने की करता रहा पैरवी
गिरफ्तार स्मैक तस्कर इरशाद हकीम गाँब के प्रधान का सगा साला है।गाँब के लोगो ने दबी अबाज में बताया प्रधान स्मैक तस्करी में इरशाद हकीम का सहयोग करते है।सूत्रों की माने तो इस बार भी प्रधान ने इरशाद हकीम को छुड़ाने के लिए जमकर पैरवी की।लेकिन माल वरामद होने की बजह से पुलिस ने उसे नही छोड़ा।