![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG-20220414-WA0073.jpg)
RGAन्यूज़ संवाददाता मुदित प्रताप सिंह
जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ कस्बे के स्मैक तस्कर के खिलाफ कार्रवाई
प्रशासन ने करोड़ों से बने मकान को किया सील जल्दी होगा
ध्वस्तीकरण
थाना फतेहगंज पश्चिमी कस्बे के शातिर स्मैक तस्कर जेल में बंद रियासत उर्फ नन्हे लंगड़ा के कस्बे में मौजूद आलीशान कोठी घर को मीरगंज तहसीलदार अरविंद तिवारी, नायाब तहसीलदार दीप्टी पाल ,सीओ राजकुमार की मौजूदगी और पीडब्ल्यूडी के एई मोहम्मद आरिफ और जेई सुरेंद्र सिंह के निर्देश में पीडब्ल्यूडी और पुलिस टीम ने मूल्यांकन करने के वाद मकान ताले डाल कर सील कर दिया
फतेहगंज पश्चिमी कस्बे के मोहल्ला सराय निवासी कुख्यात स्मैक तस्कर नन्हे लंगड़ा स्मैक तस्करी के मामले में जेल में बंद है तमाम संपत्ति के अलावा नन्हे लंगड़ा का कस्बे के मोहल्ला सराय में करोड़ों रुपयों से बनी आलीशान कोठी नुमा घर है अधिकारियों को अगुवाई में पुलिस और पीडब्ल्यूडी की टीम ने घर का ताला तोड़कर इसकी अंदर बहार से मूल्यांकन करके करीब 3 घंटे कार्रवाई चलने के बाद पुलिस ने चारों बंद मकानों को सील कर दिया
इस दौरान भारी मात्रा में पुलिस बल मौजूद रहा वही देखने वाले लोगों का तातार लगा रहा मौजूद अधिकारियों के मुताबिक मकान सील करने के बाद ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी आलीशान कोठी देखकर हैरान रह गए अधिकारी घर सीज करने की कार्रवाई के दौरान घर के अंदर राज शाही सुख सुविधाएं देखकर अधिकारियों और टीम हैरान रह गई मकान की चमक दमक और उसमें लगे मैटेरियल को देखकर एक बार तो टीम अपने आप कोशने लगी मकान के अंदर रोज होती थी साफ सफाई जेल में बंद नन्हे लंगड़ा का परिवार पुलिस के डर से भले ही फरार चल रहा है मकान का ताला तोड़कर नापतोल की कार्रवाई के दौरान साफ सफाई देखकर लगता है जैसे मकान में किसी को साफ सफाई के लिए रख दिया है नापतोल के दौरान ड्रेसिंग टेबल पर दाल पड़ी होने से एहसास हो रहा था मकान सीज की कार्रवाई लीक होने की सूचना पर मकान कुछ देर पहले ही बंद किया गया इसके अलावा मकान के अंदर कुछ सामान कपड़ों में भरा हुआ मिला था लग रहा था कि मकान काफी सामान निकलने का प्रयास किया गया