![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG-20220414-WA0054.jpg)
RGAन्यूज़ संवाददाता मुदित प्रताप सिंह
जनपद बरेली मीरगंज _ थाना क्षेत्र में दूसरे समुदाय के पांच लोग एक नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर ले गए। परिजनों ने पांचों आरोपियों के खिलाफ मीरगंज थाने में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है।
नाबालिक किशोरी के पिता ने बताया 11 अप्रैल की रात को करीब 11 बजे मोहल्ले के दूसरे समुदाय के पांच लोग उनकी गैरमौजूदगी में उसके घर में घुसे और उनकी 15 वर्षीय बेटी को बहला-फुसलाकर ले गए। जिसके बाद उन्होंने अपनी बेटी को काफी तलाशा मगर वह कहीं नहीं मिली। परिजनों के मुताबिक पड़ोसियों ने बताया कि उन्होंने कुछ लड़कों को लड़की को ले जाते देखा था। पिता का कहना है कि उन्हें डर है कि आरोपी उनकी बेटी के साथ कुछ अनहोनी न कर दें। मामला दो समुदाय का होने की वजह से मोहल्ले में तनाव उत्पन्न् हो गया नाबालिग किशोरी के पिता ने मंगलवार को मीरगंज थाने पहुंचकर पांच लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है ,थाना प्रभारी दयाशंकर ने बताया कि दूसरे समुदाय के युवकों द्वारा एक नाबालिग किशोरी को बहला-फुसलाकर ले जाने का मामला सामने आया है पिता की तहरीर के आधार पर पांच लोगों के खिलाफ वसीम, फहीम, अजीम, परवीन, और अता मोहम्मद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। और नाबालिग किशोरी को मेडिकल के लिए भेज दिया है थाना प्रभारी ने बताया हमने दबिश देकर बुधवार को एक आरोपी वसीम को गिरफ्तार कर लिया है बाकी की तलाश की जा रही है