RGAन्यूज़ बरेली समाचार
बरेली:- जिला कांग्रेस कमेटी के शाहमतगज चौराहा स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय पर आज संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर एक विचार गोष्ठी हुई ।
विचार गोष्ठी से पूर्व उपस्थित कांग्रेस जनों ने बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करें ।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा बाबा साहब का सपना था कि भारत के एक एक बच्चे को अच्छी शिक्षा मिले चाहे वह कितना ही गरीब क्यों ना हो क्योंकि वह जानते थे कि अंधेरे को शिक्षा का उजाला ही दूर कर सकता है उन्होंने सभी को समान अधिकार देने का काम किया ऐसे महापुरुष को यह देश कभी भुला नहीं पाऐगा ।
जिला उपाध्यक्ष पूर्व प्रत्याशी शहर विधानसभा कृष्ण कांत शर्मा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी ने अपने विचारों से सभी को प्रभावित किया उन्होंने भेदभाव को खत्म किया सभी को समान अधिकार दिए ।
विचार गोष्ठी में उपस्थित कांग्रेस जनों में जिला उपाध्यक्ष दिनेश दद्दा, जिला उपाध्यक्ष पूर्व प्रत्याशी शहर विधानसभा कृष्ण कांत शर्मा, जिला महासचिव जिया उर रहमान, जिला प्रवक्ता राजेंद्र सागर, जिला कोषाध्यक्ष जुनैद हसन एडवोकेट, पूर्व प्रत्याशी भोजीपुरा सरदार खा, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डॉक्टर मेहंदी हसन, कमरुद्दीन सैफी, पाकिजा खान, गुड्डू ख़ान, नूरुद्दीन, उस्मान खान, अनुज पाठक, निशाकत अली, नईम शेर खान आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे ।
भवदीय
जिया उर रहमान
जिला महासचिव/ मण्डल मीडिया रिप्रेजेंटेटिव
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी