

,
RGA. न्यूज़ संवाददाता आशुतोष तिवारी
सुल्तानपुर लंभुआ _ लंभुआ तहसील क्षेत्र के केशवपुर गांव में ग्राम प्रधान श्रीमती कमला गुप्ता व भाजपा नेता सुनील कुमार गुप्ता के नेतृत्व में धूमधाम से अंबेडकर जयंती मनाई गई। मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद लंभुआ ब्लाक प्रमुख डॉ कुंवर बहादुर सिंह ने डॉ अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि संविधान निर्माता के तौर पर प्रसिद्ध बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती हर साल 14 अप्रैल के दिन मनाई जाती है। बाबा साहेब की जयंती को पूरे देश में लोग मनाते हैं। डाॅ. भीमराव अंबेडकर को भारत रत्न से सम्मानित किया जा चुका है। उनका पूरा जीवन संघर्षरत रहा है। उन्होंने भारत की आजादी के बाद देश के संविधान के निर्माण में अभूतपूर्व योगदान दिया। बाबा साहेब ने कमजोर और पिछड़े वर्ग के अधिकारों के लिए पूरा जीवन संघर्ष किया। डॉ. अंबेडकर सामाजिक नवजागरण के अग्रदूत और समतामूलक समाज के निर्माणकर्ता थे। अंबेडकर समाज के कमजोर, मजदूर, महिलाओं आदि को शिक्षा के जरिए सशक्त बनाना चाहते थे। इसी कारण डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती को भारत में समानता दिवस और ज्ञान दिवस के रूप में मनाया जाता है।