

RGA न्यूज़ संवादाता आशीष तिवारी
जनपद सुल्तानपुर _ चाँदा क्षेत्र के नगर पंचायत कोइरीपुर में बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ जगह जगह मनायी गयी । जयंती कार्यक्रम मनाने के शुभारम्भ कस्बे के मोहल्ला हनुमाननगर के रामदौर गौतम के घर के पास बाबा साहब के प्रतिमा पर चेयरमैन कोइरीपुर सुधीर साहू द्वारा माल्यार्पण कर शुभारम्भ किया गया । सौरभ साहू समाजसेवी शशि बरनवाल अखिलेश अग्रहरि आदि ने भी पुष्प अर्पित किया । वही दूसरी तरफ मोहल्ला जवाहरनगर के संत कबीर शिक्षण संसथान की तरफ से बाबा साहब की भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी । जिसका शुभारम्भ चेयरमैन सुधीर साहू ने तिरंगा झण्डा दिखाकर शुभारम्भ किया । बड़ी संख्या में दो पहिया वाहन व चार पहिया वाहन व सुंदर झांकी शोभा यात्रा में शामिल रही । शोभा यात्रा कस्बा कोइरीपुर के सभी वार्डो से होते हुए सिंहौली सोनावां चांदा परिगणा अचलपुर छापर मरछे शाहपुर साढापुर आदि जगहों पर गयी । जगह जगह शोभा यात्रा के स्वागत की भी व्यवस्था की गयी थी वही साथ साथ नास्ते का भी प्रबन्ध किया गया था । शोभा यात्रा में हीरालाल गौतम बृज कुमार मो कासिम मनीष लालजी आदि लोग मौंउद रहे । उधर मोहल्ला गांधीनगर में भी साधूराम गौतम के नेतृत्व में जयंती धूमधाम से मनी जिसमे युवा समाजसेवी सौरभ साहू ने बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डाला वही क्षेत्र के पत्रकारो को भी सम्मानित किया । इस दौरान भोले शुक्ल प्रेमसागर अग्रहरि अनंतलाल राकेश सभासद आदि लोग मौजूद रहे बूथ अध्यक्ष संजय शुक्ला द्वारा रामनगर चौराहे पर जयंती के अवसर पर स्टाल लगाकर राहगीरों को नास्ता व शर्बत वितरण कराया । वहां पर बृजेश शुक्ल विवेक अग्रहरि राहुल शुक्ल विमल शुक्ल अखण्ड सिंह समर बहादुर सिंह राजमणि सिंह प्रताप नारायण ओझा मंडल अध्यक्ष अखिलेश सिंह संतोष पाण्डेय अमरजीत प्रदीप कुमार रणजीत संदीप कुमार राजबहादुर अनिल कुमार रामकुमार घीशन मोनू आदि लोग मौजूद रहे ।