![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG-20220415-WA0006.jpg)
RGA न्यूज़ संवादाता आशीष तिवारी
जनपद सुल्तानपुर चाँदा _
महाराष्ट्र के पालघर में हतप्राण संत सुशील गिरी जी महाराज और कल्पवृक्ष जी महाराज के स्मृति में आयोजित द्वितीय पुण्यतिथि पर एक वृहद कार्यक्रम का आयोजन संत सुशील गिरी जी महाराज मानव सेवा न्यास के तत्वावधान में आगामी 16 अप्रैल2022 को आयोजित किया है। ट्रस्ट के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ सपना मिश्रा ने बताया कि कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सगरा पीठाधीश्वर शिवयोगी पूज्य मौनी जी महाराज पधार रहे है। हनुमानगढ़ी अयोध्या के श्री महंत राजू जी महाराज विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगे। ट्रस्ट के संरक्षक पूज्य संत कपाली जी महाराज की अध्यक्षता में देश के स्वच्छ भारत अभियान के ब्रांड एंबेसडर डॉ इंदु भूषण के अलावा लम्भुआ के नवनिर्वाचित विधायक माननीय सीताराम वर्मा जी, एमएलसी माननीय शैलेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व मंत्री विधायक माननीय विनोद सिंह पूर्व विधायक देवमणि जी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। डॉ मिश्रा ने बताया कि कार्यक्रम 16 अप्रैल 2022 को स्थानीय कस्बा चांदा में बैंक ऑफ बड़ौदा के निकट दोपहर बाद 2:00 बजे से आयोजित किया गया है। डॉ सपना मिश्रा ने आगे कहा कि कार्यक्रम की सारी तैयारियां अंतिम दौर में हैं। सभी अतिथियों के आने की स्वीकृति मिल चुकी है। ट्रस्ट कार्यक्रम को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है।