रवि योग में मनेगा हनुमान जन्मोत्सव, ज्योतिषार्य की विधि से करें उपासना, हाेगा विघ्न-बाधाओं का अंत

harshita's picture

RGA न्यूज़

Hanuman Janmotsav 2022 आगरा में शनिवार को हनुमान मंदिरों में सजेंगे फूलबंगले और झांकियां हस्त व चित्रा नक्षत्र होने से शुभ योग मंदिरों में उमड़ेगी भीड़। शनिवार का दिन होने के कारण हनुमान मंदिरों पर सुंदरकांड और चालीसा के पाठ कराए जाएं

Hanuman Jayanti 2022 हनुमान जन्मोत्सव मंदिरों में मनाया जाएगा।

आगरा,  संकटमोचन हनुमान जी का जन्मोत्सव शनिवार को श्रद्धा और भक्ति के साथ उल्लासपूर्वक मनाया जाएगा। हनुमान जी के जन्मोत्सव पर रवि योग के साथ चित्रा आैर हस्त नक्षत्र होने से अत्यंत शुभ योग बन रहा है। शहर के हनुमान मंदिरों में फूलबंगले, झांकियां व 56 भोग सजेंगे। मंदिरों में पूजन व दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी।

चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को हुआ था जन्म

रुद्रावतार हनुमान जी का जन्म चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को हुआ था। शास्त्रों के अनुसार हनुमान जी पृथ्वी पर निवास करते हैं। मान्यता है कि चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को विधि-विधान के साथ बजरंग बली की पूजा-अर्चना करने से सभी विघ्न-बाधाओं का अंत होता है और मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। सुंदरकांड का पाठ करने से हनुमान जी अत्यधिक प्रसन्न होते हैं। बजरंग बाण का पाठ करने से जीवन के क्लेश व बाधाओं का दमन होता है। घरों व मंदिरों में भजन-कीर्तन किया जाता है। हनुमान जी की मूर्ति पर चोला चढ़ाया जाता है।

शुभ मुहूर्त

ज्योतिषाचार्य पं. चंद्रेश कौशिक ने बताया कि पंचांग के अनुसार पूर्णिमा तिथि की शुरुआत शनिवार मध्य रात्रि 2:27 बजे से हो रही है। पूर्णिमा तिथि शनिवार रात 12:26 बजे तक रहेगी। सूर्याेदय के समय पूर्णिमा तिथि शनिवार को है। उदया तिथि के अनुसार हनुमान जन्मोत्सव शनिवार को मनाया जाएगा। इसी दिन व्रत रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि हनुमान जन्मोत्सव रवि योग, हस्त व चित्रा नक्षत्र में है। शनिवार को हस्त नक्षत्र सुबह 8:40 बजे तक है। उसके बाद चित्र नक्षत्र शुरू होगा, जो अत्यंत शुभ योग है। इस दिन सुबह 5:55 बजे से रवि योग शुरू हो रहा है, जो सुबह 8:40 बजे तक रहेगा।

व्रत व पूजा विधि

हनुमान जी आठों सिद्धियों व नौ निधियों के दाता हैं। उनकी पूजा-अर्चना से सभी विघ्न-बाधाओं का अंत होता है और मनोवांछित फल प्राप्त होता है। हनुमान जन्मोत्सव पर सुबह स्नान कर ध्यान करें। हाथ में जल लेकर व्रत का संकल्प करें। भगवान श्रीराम व सीताजी के साथ हनुमान जी का स्मरण करें। पूर्व की ओर हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित कर विनम्र भाव से बजरंग बली की प्रार्थना करें। षाेडशोपचार की विधि-विधान से हनुमान जी की आराधना करें।

लंगड़े की चौकी मंदिर में सजेंगी झांकियां

प्राचीन सिद्धपीठ मंदिर हनुमान जी महाराज, लंगड़े की चौकी में मनाए जा रहे 10 दिवसीय हनुमत जन्मोत्स्व में शनिवार को भये प्रकट कृपाला उत्सव मनाया जाएगा। मंदिर में बजरंग बली की स्वचालित झांकियां सजेंगी और शहनाई वादन होगा। बैंड द्वारा भक्तिमय धुनें बजाई जाएंगी। मंदिर में 56 भोग और फूलबंगला सजेगा। मंदिर में महाआरती महंत डोरीदास उपाध्याय द्वारा की जाएगी। सुबह पांच से रात 12 बजे तक मंदिर के पट खुले रहेंगे। मंदिर परिसर में हनुमान जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में 49वीं वार्षिक भागवत कथा हो रही है। हनुमान जन्मोत्सव व भागवत का समापन 18 अप्रैल को होगा।

बालाजी धाम में होगा सुंदरकांडबालाजी धाम, दयालबाग में संत अरविंद जी महाराज के सानिध्य में हनुमान जन्मोत्सव पर सुंदरकांड, संकीर्तन, हनुमत पूजा व हवन सुबह से शुरू हो जाएंगे। दोपहर तीन बजे से भंडारा होगा।

यहां भी उमड़ेंगे श्रद्धालु

सेंट जोंस चौराहा स्थित हनुमान मंदिर और ताज रोड स्थित दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में भी श्रद्धा-भक्ति के साथ हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाएगा। यहां फूलबंगला सजेगा और सुंदरकांड का पाठ होग

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.