![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/15_04_2022-corona_virus_22631160.jpg)
RGA न्यूज़
Agra Corona Virus कोरोना संक्रमित शिक्षिका नोएडा में रह रही थी और एक महीने पहले आगरा आई थी। अब ताजनगरी में कोरोना के दो सक्रिय केस हो गए हैं। आगरा में 14 दिन बाद नया केस मिला है
Agra Corona Virus Case: आगरा में कोरोना का एक केस मिला है।
आगरा, । दिल्ली और नोएडा से कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा है। हर रोज तमाम लोग दिल्ली और नोएडा जाते हैं और वहां से आते हैं। ऐसे में शुक्रवार को नोएडा के स्कूल में कार्यरत शिक्षिका कोरोना संक्रमित मिली है। वह एक महीने पहले यहां आई थी। शिक्षिका को कोरोना के नए केस में शामिल किया है। अब सक्रिय केस दो हो गए हैं। सूर्य नगर कालोनी की रहने वाली शिक्षिका नोएडा के स्कूल में कार्यरत है। वे एक महीने पहले अपने घर आईं थी। उनकी रिपोर्ट पाजिटिव आने पर स्वास्थ्य विभाग को जानकारी दी गई
कोरोना के लिए टीम अलर्ट
सीएमओ डा. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि टीम को शिक्षिका के घर भेजा गया, वहां कोई नहीं मिला है। दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। इन शहरों से लोग यहां आते हैं, इसे देखते हुए कोरोना के लिए अलर्ट कर दिया गया है। बाहर से आने वाले लोग सर्दी जुकाम और बुखार की समस्या होने पर जांच कराएं। हालांकि, एक अप्रैल के बाद से कोरोना का कोई नया केस नहीं मिला था। 14 दिन बाद कोरोना का एक नया केस मिला है। 24 घंटे में 2147 सैंपल लिए गए।
दो सक्रिय मरीज
सक्रिय केस 2 हो गए हैं।20 फरवरी से खाली है कोविड हास्पिटल एसएन मेडिकल कालेज का कोविड हास्पिटल 20 फरवरी से खाली है। कोरोना मरीजों में मामूली लक्षण मिलने पर भर्ती करने की जरूरत नहीं पड़ी। मरीजों को होम आइसोलेट घर पर इलाज किया गया। वैक्सीन लगवाएं, मास्क जरूर पहनें स्वास्थ्य विभाग ने अपील की है कि जिन लोगों ने वैक्सीन नहीं लगवाई है वे वैक्सीन लगवाएं। 60 से अधिक उम्र के लोग बूस्टर डोज लगवा लें। भीड़ वाली जगह पर जा रहे हैं तो मास्क पहनें और घर लौटने पर साबुन से हाथ धो लें। सर्दी जुकाम और बुखार आने पर जांच कराएं।M