साइकिल पर सवार हुई महंगाई, मेंटीनेंस भी हो रहा मंहगा, आंकड़ों में पढ़ें विस्‍तृत खबर

harshita's picture

RGA न्यूज़

यूपी के अलीगढ़ में अब साइकिल पर महंगाई सवार हो गई है। साइकिल की कीमत में 15 से 20 प्रतिशत तक वृद्धि हुई है। पार्ट्स महंगे होने से मेंटीनेंस भी महंगा हो गया है। आयरन व स्टील महंगी होने से कंपनियों की मैन्युफेक्चरिंग महंगी हो गई है

साइकिल की कीमत में 15 से 20 प्रतिशत तक वृद्धि हुई है। पार्ट्स महंगे हो गए हैं।

अलीगढ़, । अब साइकिल पर महंगाई सवार हो गई है। साइकिल की कीमत में 15 से 20 प्रतिशत तक वृद्धि हुई है। पार्ट्स महंगे होने से मेंटीनेंस भी महंगा हो गया है। आयरन व स्टील महंगी होने से कंपनियों की मैन्युफेक्चरिंग महंगी हो गई है। विभिन्न कंपनियों ने अपने डिस्ट्रीब्यूटर्स का कमीशन नहीं बढ़ाया है, वहीं कारोबारियों का मुनाफा भी कम हुआ है। प्रस्तुति है मनोज जादौन की रिपोर्ट...

 

- 6 तरह की साइकिल

- स्टैंडर्ड साइकिल,

- बच्चों की साइकिल,

- फैंसी साइकिल,

- स्पोर्ट्स साइकिल,

- हाईएंड साइकिल,

- ई-साइकिल हैं बाजार में

- 5 कंपनियां, इनमें हीरो, हीरो क्रोस, एवन व ब्रिज साइकिल का बाजार पर है कब्जा

- 70 साल की सेवा के बाद एटलस साइकिल की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट हो गई बंद

- 40 साल की सेवा के बाद बच्चों की टोबो साइकिल की मैन्युफैक्चरिंग हो गई बं

4 कंपनियों के डिस्ट्रीब्यूटर्स आसपास के जिलों में साइकिलों की करते हैं सप्लाई

- 3000 से 4000 साइकिल की हर रोज होती है जिले में बिक्री

- 15 बड़े शोरूम हैं बाजार में, यह आसपास के शहरों में साइकिल के पार्ट्स भी करते हैं सप्लाई

- 350 से 1100 रुपये प्रति साइकिल के बढ़े हैं दाम

-10 से 15 प्रतिशत तक स्पेयर पार्ट्स कंपनी बढ़ाए दाम

साइकिलों की कीमत व वैरायटी

- साइकिल रेंज, पहले, अब

सादा साइकिल, 3800-4000, 4500-4800

रेंजर (26) साइकिल सीनियर शोकर, 5000, 6000

रेंजर सादा साइकिल, 4300-4500, 4800-5000

बच्चों की साइकिल, 1100-1200, 1400-1500

जूनियर साइकिल सादा, 3000, 3500

हाई ब्रिड हीरो क्रोस कंपनी की साइकिल

साइकिल, पहले, अब

हाईब्रिड रेंजर साइकिल, 8000-10000, 10000-12000

हाईब्रिड गेयर चेन साइकिल, 12000, 15000

एलोइड फ्रेम में साइकिल, 18000, 20000

साइकिल स्पेयर पार्ट्स

स्पेयर पार्ट्स, पहले, अब

सादा कैरियर, 120, 150

स्टैंड, 120, 150

साइकिल लाक, 32, 35

अच्छी क्वालिटी का लाक, 52, 62

चैन कवर, 18-90, 25-100

रिम मध्यम, 150, 165

मय तान के पहिया, 300, 400

टायर, 130, 140

नोट : स्पेयर पार्ट्स के दाम रुपये में थोक बाजार के प्रतिपीस में हैं।

स्कूल खुलने से कारोबार ने पकड़ी रफ्तार

कोरोना संकट खत्म होने के दो साल बाद कोरोना संकट के बाद स्कूल खुल गए हैं। इससे कारोबार रफ्तार पकड़ रहा है। पिछले महीने से अबतक 20 प्रतिशत तक कारोबार में वृद्धि हुई है। अभी और भी उछाल की कारोबारी उम्मीद में हैं। साइकिल महंगी होने से ग्राहक क्वालिटी से समझौता कर रहे हैं। महंगी पेट्रोल से भी ग्रामीण अंचल में साइकिल ने रफ्तार बढ़ा दी है।

साइकिल के 15 से 20 प्रतिशत दाम बढ़े हैं। कंपनियों ने लोहा, स्टील के दामों में हो रही वृद्धि का कारण बताया है। डिस्ट्रीब्यूर्टस का मुनाफा कम हुआ है। स्पेयर पार्ट्स की कंपनी ने भी पुर्जों के दाम बढ़ा दिए हैं।

- राजीव वाष्र्णेय, डिस्ट्रीब्यूटर

दो साल बाद बच्चों के स्कूल खुले हैं। बाजार में साइकिल की मांग बढ़ी है। मगर महंगी होने के चलते ग्राहक का बजट बिगड रहा है। इसके चलते उसे अपनी क्वालिटी से समझौता करना पड़ रहा है

विनोद कुमार, कारोबारी

कोचिंग जाने के लिए साइकिल खरीदी है। छोटी बहन के लिए जब साइकिल लाए थे, तब 4300 रुपये की आई थी। अब वहीं साइकिल 4600 रुपये में आई है। एसेसरीज अलग से खरीदी है।

- कुमारी अनिका, ग्र

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.