![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/rps20220416_132740_124.jpg)
RGA न्यूज़ संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह
जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ कस्बे में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जन्मदिन पर कस्बे के मोहल्ला नौगमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रमुख समाज सेवी डॉक्टर फूल सिंह सागर के नेतृत्व में बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की यात्रा की शुरुआत हुई यात्रा से पहले समाजसेवी डॉक्टर फूल सिंह सागर ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा का शुभारंभ किया बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की यात्रा मेन कस्बे से गुजरती हुई लोधी नगर स्टेशन रोड पर जाकर संपन्न हुई बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जन्मदिवस पर एक बड़ी सी गाड़ी को सजा कर उसमें बाबा साहब की बड़ी सी तस्वीर रख कर कस्बे में यात्रा निकाली गई यात्रा में महिलाएं पुरुष बच्चे तमाम लोग नीली झंडी बैनर लेकर यात्रा में शामिल हुए और डीजे की धुन पर नाचते गाते डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जयकारा लगाते हुए चल रहे थे सभी लोगों ने बाबा साहब की यात्रा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, कार्यक्रम में यात्रा की शुरुआत से पहले प्रमुख समाजसेवी डॉ फूल सिंह ने बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर उनकी प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित और माल्यार्पण कर नमन किया उसके बाद केक काटकर लोगों का मुंह मीठा कराकर हरी झंडी दिखाकर यात्रा की शुरुआत की इस अवसर प्रमुख समाज सेवी डॉक्टर फूल सिंह ने बाबा साहब के जीवन पर और उनके द्वारा किए गए संघर्षों को विस्तार से बताने का प्रयास किया डॉक्टर फूल सिंह सागर ने बोलते हुए कहा की बाबा साहब बचपन से ही अन्याय और उत्पीड़न के खिलाफ संघर्षों को खिलाफ लड़ाई लड़ी और छुआछूत जातिवाद जैसी सामाजिक बुराइयों के विरुद्ध लड़ाई शुरू की बाबा साहब ने सर्वश्रेष्ठ संविधान दीया जिसमें सबको समानता और बंधुत्व भाईचारे को सर्वोच्च रखा हर किसी को अधिकार दिलाए बाबा साहब ने भारतीय नारी के मुक्तिदाता के रूप में बहुत ही सराहनीय और विशेषाधिकार देने की वकालत की और उनको सम्मानजनक अधिकार दिए बाबा साहब ने भारतीयों को और भारत देश के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित किया, कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर पंचायत चेयरमैन कृष्णपाल मौर्य, फूल सिंह सागर, अनार सिंह ,सभासद ओमकार सागर, ओम नारायण कातिव, आनंद स्वरूप, अध्यापक जितेंद्र पाल, मुकेश कुमार, सिद्धार्थ गौतम, मेवाराम सागर, नोनी राम, गोल्डन उर्फ राज, श्रीमती प्रेमवती, रामवती, संतरा देवी, विद्या देवी, राजेश्वरी, नन्ही देवी आदि लोग उपस्थित रहे ।