

RGA न्यूज़ संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह
जनपद बरेली मीरगंज _ बिजली विभाग की लापरवाही के कारण भीषण गर्मी में लोग परेशान है तीन दिन से बिजली रुला रही है बार बार 33 के बी फेल होने की बात कही जा रही है शीशगढ़ सहित करीब तीन चार दर्जन गांवों के लोग परेशान है यह सिलसिला पता नही कब तक चलेगा ग्रामीण जनता की रात नींद बिजली संकट ने छीन ली है, जानकारी के अनुसार मीरगंज हाइडिल से जुड़े 50 गांव की 3 दिन से बिजली ना आने के कारण आह आह कार आकर मचा हुआ है धनेटा ,चनेटा, फिरोजपुर, बीथम, बहादुरपुर, मिर्जापुर,आनंदपुर आदि पचास 50 गांव की बिजली बृहस्पतिवार से ठप्प पड़ी हुई है ग्रामीणों का कहना है हाइडिल पर संपर्क करने के लिए फोन किया तो फोन नहीं उठाया सूत्रों की माने तो संविदा कर्मी भूपराम की लापरवाही के चलते बिजली लाइन सही नहीं हुई है बताया जाता है भूपराम ने धनेटा मणि के पास लाइन खोल दी है जिसे शुक्रवार की शाम तक ठीक नहीं किया गया है सरकार की योजनाओं एवं पब्लिक को मिलने वाली सुविधाओं को मिलने वाली सुविधाओं को बिजली कर्मचारी पलीता लगा रहे हैं ग्रामीणों का कहना है जल्द से जल्द अगर लाइट ठीक नहीं करी गई तो बिजली विभाग के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर समस्या का समाधान कराएंगे