RGA न्यूज़ संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह
जनपद बरेली मीरगंज _ जुलाई से गायब महिला समाजसेबी की सहायता से अपने मायके पहुची तो उसके परिजनों मे खुशी की लहर दौड गयी तथा महिला के मिलने की सूचना थाना शीशगढ मे दी।पुलिस ने उसे अपनी कस्टटी मे लेकर कोर्ट भेजा है।
लगभग 10 महीने पहले गांव बसई थाना क्षेत्र शाही की रहने वाली शकुंतला पत्नी भूपराम शीशगढ़ क्षेत्र के गांव सहोड़ा बैंक से पैसे निकालने गयी तथा बहीं से लापता हो गई।उसके पति ने उसे काफी खोजा लेकिन उसका कोई पता नही चला। पीडित जुलाई 21 से ही अधिकारियों के यहां चक्कर काटता रहा लेकिन उसकी सुनबाई नही हुई कभी थाना शाही और कभी शीशगढ थाने के चक्कर लगाता रहा लेकिन पुलिस पल्ला झाडती रही।
अधिकारियों के निर्देश पर नबम्वर मे शीशगढ थाने मे तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी जिसमे नामजद अभियुक्त रबिन्द्र कुमार पुत्र लटूरी ग्राम पुरैनिया थाना मिलक रामपुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।पुलिस लगातार उसके खोजने का प्रयास कर रही थी।सीओ बहेडी अजय गौतम ने अभी एक सप्ताह पूर्व उपनिरीक्षक सुशील कुमार के नेतृत्व मे एक टीम गठित कर महिला को खोजने का जिम्मा सौपा था।जयपुर के समाजसेबी मुरली ने बताया महिला दिल्ली मे बेहोशी की हालत मे उसे मिली थी बह उसे अपने साथ ले गया तथा उसका इलाज कराया जब महिला ठीक हुई तो उससे उसके परिवार के बारे मे पूछा तो उसने अपने मायके का पता बताया तो बह उसे लेकर बहेडी के गांव ढहिया भोज पहुच गया उसके मायके बालों ने महिला की ससुराल एवं शीशगढ थाने सूचना कर दी।रात बारह बजे पुलिस बहां पहुची तथा महिला को थाने ले आयी तथा लिखा पढी कर उसे कोर्ट मे पेश किया गया है।लम्बे अरसे के बाद महिला के सकुशल मिलने से मायके और ससुराल पक्ष के लोगों मे खुशी है उसके चार बच्चे है।
प्रभारी निरीक्षक शीशगढ़ अजय पाल सिंह ने बताया कि अपहृत महिला को नरायन नगला चौराहे के पास से बरामद किया है,महिला के बयान होने के बाद आगे कार्य वाही की जाएगी।
जनपद बरेली से संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह