चुनावी रंजिश में दो पक्षों में विवाद हो जाने के कारण फायरिंग , चार लोग गंभीर रूप से घायल     

Praveen Upadhayay's picture

                        

RGA न्यूज़ संवाददाता आशीष तिवारी 

जनपद सुल्तानपुर _ सुल्तानपुर में आज चुनावी रंजिश में दो पक्षों में विवाद हो गया। मामला इस कदर बिगड़ गया कि विपक्षियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इस घटना में प्रधान पुत्र कोटेदार समेत 4 लोग घायल हो गए। आनन फानन सभी को इलाज के लिये जिला अस्पताल लाया गया जहां हालत गंभीर देख दो लोगों को लखनऊ रेफर कर दिया गया है। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस पड़ताल में जुट गई है। 
दरअसल ये मामला है हालियापुर थानाक्षेत्र के रामपुर बबुआन गांव का। इसी गांव में प्रधान और पूर्व प्रधान के बीच पुरानी रंजिश चली आ रही थी। दो दिनों पूर्व भी दोनों में विवाद हुआ था जिसपर मामले की शिकायत पुलिस से की गई थी। आरोप है कि आज सुबह  जानकी दुबे का पुरवा गांव में प्रधान पुत्र कोटेदार समेत कई लोग बैठे हुये थे। उसी दरम्यान विपक्षियों पर लाठी डंडों से हमला बोल दिया। आरोप है कि विपक्षियों लाइसेंसी और अवैध असलहों से गोली भी चलानी शुरू कर। इस घटना में कोटेदार, प्रधान पुत्र, कोटे पर कार्य करने वाले एक व्यक्ति समेत 4 लोग घायल हो गए। आनन फानन सभी को इलाज के लिये जिला अस्पताल लाया गया जिसमें दो लोगों की हालत गंभीर देख डाक्टरों ने उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया है।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.