![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG-20220418-WA0033.jpg)
मीरगंज में टला बड़ा हादसा
RGA न्यूज़ संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह
जनपद बरेली मीरगंज _
नेशनल हाईवे दिल्ली लखनऊ रोड पर थाना क्षेत्र के अनुबिस चौकी के पास सड़क पर चलते कंटेनर मैं अचानक आग लग गई इससे हड़कंप मच गया चालक ने किसी तरह जान बचाकर गाड़ी रोड किनारे खड़ी कर दी वहां पर ट्रैक्टर एजेंसी मालिक मनोज शर्मा ने अपनी मोटर से पानी डालकर किसी तरह आग पर काबू पाया आग इतनी तेज थी कि कंटेनर में रखा सामान जलकर राख हो गया
रविवार को सामान से भरा कंटेनर बरेली की तरफ से दिल्ली जाने के लिए रवाना हुआ था मीरगंज स्थित अनुबिस चौकी के पास ही कंटेनर मैं आग लग गई चालक को आग लगने का एहसास हुआ तो गाड़ी रोक दी चालक ने देखा की अंदर से धुआं उठकर तेजी से बाहर आ रहा है इसी बीच चालक ने तुरंत रोड के किनारे लोगों का सहारा लिया और वहां के लोगों ने अपनी मोटर व इंजन स्टार्ट कर पानी डाला लेकिन जब तक कंटेनर से तेजी के साथ निकला धुआं आग में तब्दील हो चुका था कंटेनर में काफी यात्री सवार थे खैर हुआ कि तब तक यात्री उतर गए नहीं तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था मौके पर पहुंचे लोगों ने एक एक कर मोटर बा बाल्टी से पानी डालकर आग पर काबू पाया लेकिन जब तक कंटेनर में रखा सामान जलकर राख हो गया चुका था बताया गया है की कंटेनर मैं अंडे की खाली क्रेट का सामान रखा था इस घटना के मद्देनजर एक तरफ का यातायात रोक दिया गया था सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड की पुलिस ने आग को काबू पाया,।
बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट