थाना शीशगढ़ पुलिस ने दो फरार वांछित युवकों को किया गिरफ्तार 

Praveen Upadhayay's picture

 

RGA न्यूज़ संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह 

जनपद बरेली शीशगढ़ _ थाना शीशगढ़ पुलिस की कार्यवाही से अपराध करने वाले अपराधी,मनचले युवक,आशिक मिजाज प्रेमी,गौकशी करने वाले गौ तस्कर,तस्करी करने वाले तस्कर , खनन करने वाले खनन माफिया,चोरी करने वाले चोर,अमन में खलल डालने वाले पर खुराफाती एवं अपराधी किस्म सभी लोगों के अंदर पुलिस की कार्यवाही से भय का माहौल बना हुआ है अपराध करने वाले लोग अपराध छोड़ने लगे हैं , थाना क्षेत्र में दो युवक संगीन जुर्म की संगीन धाराओं में फरार चल रहे थे लेकिन थाना शीशगढ़ पुलिस की नजर से नहीं बच पाए और पकड़े गए प्रभारी निरीक्षक शीशगढ़ अजय पाल सिंह अपने पुलिस बल के जवान उप निरीक्षक,कांस्टेबल हेड कांस्टेबल, चौकीदार,होमगार्ड,क्षेत्रीय जनता के साथ,मिलकर अपराधियों की धरपकड़ कर रहे हैं उल्लेखनीय है कि  आज श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बरेली व श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय बरेली व श्रीमान क्षेत्राधिकारी बहेडी महोदय के दिशा निर्देशन में आज थाना शीशगढ़ पुलिस द्वारा थाना हाजा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 366/21धारा 147 148 149 336 307 504 506 ipc के वांछित अभियुक्त अभियुक्त (1) दानिश पुत्र युसूफ (2) इमरान पुत्र यूसुफ निवासी गण ग्राम धर्मपुरा थाना शीशगढ़ जनपद बरेली (जो दिनांक 14.12.21 से फरार चल रहे थे)को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया हैं इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक शीशगढ़ अजय पाल सिंह से बात हुई उन्होंने कहा दोनों युवक कई संगीन धाराओं में फरार चल रहे थे इसीलिए शीशगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया है,                        

संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.