शीशगढ़ क्षेत्र के कुछ लड़कों पर एक युबक ने पोर्न फ़िल्म बनाने के गंम्भीर आरोप लगाए

Praveen Upadhayay's picture

 

RGA न्यूज़ संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह

जनपद बरेली शीशगढ़ _ थाना क्षेत्र गांव जाफरपूर निवासी व्यक्ति के द्वारा गांव के ही कुछ युवकों पर पोर्न वीडियो के धंधे का आरोप लगाकर आई जी बरेली से शिकायत की थी शिकायती पत्र के आधार पर आई जी के द्वारा जांच सीओ बहेड़ी को सौंपी जाने पर पीड़ित थाने पहुंचा उधर सीओ बहेड़ी की गैरमौजूदगी में उनकी पुलिस टीम ने शिकायती पत्र के आधार पर पोर्न वीडियो के मामले की जांच गहनता से की जाँच का सिलसिला थाने में काफी समय तक चलता रहा लेकिन पुलिस के द्वारा सारे बिंदुओं पर अलग-अलग तरीके से जांच करने के बाद भी पुलिस आरोप साबित नहीं कर सकी साथ ही अभी जांच जारी रखने की बात कही उधर शिकायतकर्ता ने पुलिस पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए आरोपियों द्वारा धमकाने की बात कही उल्लेखनीय है कि गांव जाफरपुर के युवक ने गांव की एक महिला सहित कुछ युवकों पर पोर्न वीडियो का धंधा करने की शिकायत की थी साथ ही आरोप लगाया था कि इसकी शिकायत करने पर आरोपियों के द्वारा उसे धमकी मिलने पर गांव छोड़ना पड़ा वह दर-दर भटक रहा है कोतवाल शीशगढ़ अजय पाल सिंह ने बताया कि आज सीओ बहेड़ी किसी इमरजेंसी कार्य के कारण नहीं पहुंच सके उनकी पुलिस टीम ने मामले की गहनता से जांच की है जिसमें अभी किसी पर आरोप साबित नहीं हो पाया है शिकायतकर्ता द्वारा जिन पोर्न वीडियो की बात कही गई है वह वीडियो इंटरनेट से डाउनलोड हैं बाकी अभी जांच चल रही है,

बरेली से संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.