![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG-20220418-WA0064.jpg)
RGA न्यूज़ संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह
जनपद बरेली मीरगंज _ विधानसभा और एमएलसी चुनाव के बाद पहला सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में सन्नाटा पसरा रहा। तहसील मीरगंज के सम्पूर्ण समाधान दिवस में सिर्फ 27 फरियादी पहुंचे सम्पूर्ण समाधान के बारे में ज्यादातर लोगों को जानकारी नहीं हुई। साढ़े 3 महीने बाद संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। प्रचार प्रसार की कमी की वजह से संपूर्ण समाधान दिवस में बहुत कम फरियादी पहुंचे।अधिकारियों ने संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायतों पर सुनवाई की 3 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया। ज्यादातर मामले जमीनी विवाद से जुड़े हुए आए हैं। तहसील सभागार पर सम्पूर्ण समाधान दिवस में अपर जिला अधिकारी (प्रशासन) वी के सिंह , अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राज कुमार अग्रवाल दोनो तहसील पहुँचे।और फरियादियों को बारी बारी से सुना। और गुण दोष के आधार पर निस्तारण के लिये सम्बंधित विभागो को सौंपा गया।
जानकारी के अभाव में कार्यक्रम धीमी गति से चला। सवा बारह बजे तक मात्र छह शिकायते ही पंजीकृत हुई थी जो अन्तिम समय में बड़ कर 27 हो गई । इससे पूर्व प्राप्त शिकायतों की सुनवाई एसडीएम डॉ वेद प्रकाश मिश्रा ने की । इस मौके पर एडीएम ने साफ कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों के प्रति उदासीनता बरतने वालों पर विभागीय कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। इससे बचने के लिये सभी को निर्धारित अवधि में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण करना अपनी आदत में लाना है।
तहसीलदार अरविंद कुमार तिवारी ने बताया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 27 शिकायतों को पंजीकृत किया गया ।जिसमे सबसे अधिक शिकायते राजस्व विभाग की 18,आपूर्ति विभाग की 04, पुलिस की 03,और अन्य विभागों की दो रही ।मौके पर एक का भी निस्तारण नही हो सका ।कार्य क्रम में पुलिस क्षेत्राधिकारी राज कुमार मिश्र,थाना प्रभारी मीरगंज दया शंकर सिंह सहित सभी विभाग अधिकारी- प्रतिनिधियों ने भाग लिया
बता दें कि पहले विधानसभा चुनाव और फिर एमएलसी चुनाव की आचार संहिता की वजह से करीब साढ़े 3 महीने तक संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन नहीं हुआ था।
संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट