![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG-20220418-WA0115.jpg)
RGAन्यूज़ संवाददाता मुदित प्रताप सिंह
जनपद बरेली _ यूपी के बरेली जिले का रहने वाला जांबाज सैनिक श्री नगर में दुश्मनों से लोहा लेते हुए रविवार को शहीद हो गया | इस खबर से शहीद के घर में मातम पसरा हुआ है | परिजनों का कहना था कि सौरभ जल्द घर आने की बात कह रहा था इसी बीच यह घटना हो गई | जानकारी के मुताबिक बरेली के सनसिटी विस्तार में रहने वाले सेना से रिटायर्ड कैप्टन राजकुमार राणा का बड़ा बेटे सौरभ राणा ने 2014 में सेना में भर्ती हुए थे और भर्ती होने के बाद इन दिनों उनकी तैनाती एलओसी पर गुरेज सेक्टर में चल रही थी | बीते दिन रविवार को दोपहर में क्रॉस फायरिंग के दौरान दुश्मनों की गोली लगने से जांबाज सौरभ राणा शहीद हो गए | शहीद होने की जानकारी सेना ने शहीद के परिवार को दे दी थी | जानकारी होते ही सौरभ राणा के परिवार में मातम छा गया | शहीद जवान सौरभ राणा के पिता राजकुमार राणा ने बताया कि वह खुद आर्मी में थे और उनको देखकर उनके बेटे ने भी आर्मी जॉइन कि उसके अंदर हौसला और जज्बा था और हर वक्त दुश्मनों से मोर्चा लेने के लिए तैयार रहता था|
रविवार को क्रॉस फायरिंग में उनके बेटे सौरव राणा ने देश के लिए अपने प्राण निछावर कर दिए उन्हें गर्व भी है कि बेटे ने देश के लिए अपने प्राण निछावर किए हैं | शहीद की पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है उनका कहना है कि उनका सब कुछ लूट गया है | उनकी उनके पति से कुछ दिन पहले बात हुई थी जिसमें उन्होंने कहा था कि उसकी ड्यूटी और ऊपर लगने वाली है बच्चों का ध्यान रखना | शहीद सौरभ राणा के दोस्त और रिश्ते के भाई गौरव सिसोदिया कहते हैं कि वह शुरू से ही आर्मी में जाना चाहते थे जिसके लिए उन्होंने 2014 में आर्मी जॉइन की और जब भी छुट्टी से लौट कर आते अपने जाबाजी के किस्से सुनाया करते थे उनकी शहादत पर हमें गर्व भी है और दुखी भी है| शहीद सौरभ राणा के परिवार में उसकी दादी गायत्री देवी पिता राजकुमार राणा माता कुसुम पत्नी संध्या और 7 वर्षीय बेटा रुद्र और एक 4 वर्षीय हर्ष बेटा है| परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक शहीद का पार्थिव शरीर दोपहर तक बरेली पहुंचने की उम्मीद है | पार्थिव शरीर के आने के बाद उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ संजय नगर श्मशान भूमि पर किया जाएगा, जनपद बरेली वासियों को जैसे ही कश्मीर श्रीनगर के गुरेज सेक्टर
में रविवार को बरेली सन सिटी विस्तार निवासी सौरभ राणा के एल ओ सी पर देश की रक्षा करते हुए क्रास फायरिंग के दौरान गोली लगने से शहीद होने की सूचना पर शोक की लहर दौड़ गई, जैसे ही यह सूचना जनपद बरेली निवासी उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव चौधरी असलम मियां, अखिल कांग्रेस कमेटी के जिला सचिव डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह को मिली तो शहीद हुए सौरभ राणा के परिजनों से मुलाकात की और सांत्वना देकर ढांढस बंधाया , और श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए दुआ और प्रार्थना की उनको स्वर्ग में उचित स्थान मिले और उनके परिजनों को इस दुख को सहन करने की हिम्मत और सब्र दे डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह और असलम चौधरी ने कहा कि हम सबको इस परिवार का सदैव ऋणी रहना चाहिए जिन्होंने अपने बेटे को इस देश की आन बान शान को बनाए रखने तथा हम सब की सुरक्षा हेतु एल ओ सी पर भेजा और आज हमारी रक्षा करते हुए शहीद हो गए हम उन्हें कभी भुला नहीं सकते,।
इस दुखद घड़ी में मोहन वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष प्रमुख समाज सेविका सुधा सक्सेना जनपद बरेली निवासी ने गहरा दुख व्यक्त कर शहीद हुए परिजनों को सांत्वना देकर ढांढस बंधाया और शहीद हुए सैनिक की आत्मा की शांति के लिए दुआ की उन्होंने कहा इस दुखद घड़ी में जनपद बरेली ही क्या पूरा देश उनके साथ खड़ा है
जनपद बरेली से संवादाता डॉक्टर एमपी सिंह की रिपोर्ट