![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG-20220418-WA0103.jpg)
RGA न्यूज़ संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह
जनपद बरेली _ उत्तर प्रदेश के बरेली में बीइंग स्पिरिचुअल फाउंडेशन द्वारा आयोजित एक दिवसीय शिविर कार्यक्रम बड़ी सफलता के साथ समाप्त हुआ। 250 से अधिक लोगों ने अपनी समस्याओं के समाधान के लिए एक दिवसीय शिविर में हिस्सा लिया, एवं बीइंग स्पिरिचुअल फाउंडेशन के मास्टर्स ने उन मुद्दों (जैसे की धन की समस्या, पारिवारिक समस्या, करियर/ व्यापार की समस्या, पैरेंट - चाइल्ड रिलेशनशिप) को सुनने और मुफ्त परामर्श व समाधान प्रदान करने में आये हुए आगंतुकों को अपनी सेवाएं प्रदान की।
बीइंग स्पिरिचुअल फाउंडेशन के संस्थापक और निदेशक, श्री धर्मेंद्र कुमार (आयुष मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रमाणित योग वेलनेश प्रशिक्षक) ने कहा कि बीइंग स्पिरिचुअल फाउंडेशन द्वारा बरेली में 2022 में आयोजित यह पहला मेगा इवेंट है और इस सफलता को देखते हुए अब हम जल्द ही विभिन्न पड़ोसी शहरों और राज्यों में इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित करेंगे।उन्होनें इस आयोजन को सफल बनाने के लिए बीइंग स्पिरिचुअल फाउंडेशन के गुरू श्रीमती रीता सिंघल - क्रिस्टल विशेषज्ञ, आचार्य संगीता झा - ज्योतिष विशेषज्ञ, श्रीमती सुषमा गुप्ता -पास्ट लाइफ थेरेपिस्ट, श्रीमती बालेश शर्मा और रेकी हीलर श्रीमती शशि प्रिया बंशल के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होने बताया कि बीइंग स्पिरिचुअल फाउंडेशन प्रत्येक शनिवार को रात्री 9 बजे ऑनलाइन जूम प्लेटफॉर्म पर निशुल्क ध्यान के साथ साथ अपने सेंटर पर भी योग तथा ध्यान कराता है। बीइंग स्पिरिचुअल फाउंडेशन के फाउंडर श्री धर्मेंद्र के अनुसार "अपने जीवन में कैसे सकारात्मक बदलाव लाया जाए इसको लेकर बीइंग स्पिरिचुअल फाउंडेशन विगत एक वर्ष से सामाजिक एवं आध्यात्मिक समारोहों का आयोजन कर रहा है। यह फाउंडेशन ध्यान, औरा एक्सपेशन, माइंड प्रोग्रामिंग, एनर्जी हीलिंग, योग आदि के द्वारा लोगों के जीवन में बदलाव लाने का प्रयास कर रहा है, जिससे समाज में सभी स्वस्थ और खुशहाल जिंदगी बिता सके।
बरेली संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट