![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG-20220419-WA0005.jpg)
RGA न्यूज़ संवादाता आशीष तिवारी
जनपद सुल्तानपुर _ सुल्तानपुर शहर के लाल डिग्गी के पास एन आई सी विघालय मे चतुर्थ सड़क सुरक्षा सप्ताह का हुआ शुभारंभ। डीएम रवीश गुप्ता और पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन मिश्र ने किया मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित। एआरटीओ नंद कुमार और यातायात निरीक्षक अनूप सिंह ने डीएम एसपी को बुके देकर किया सम्मानित। केएनआईसी विद्यालय में छात्र छात्राओं का जमावड़ा। जनजागरण के लिए जागरूकता पोस्टर लगे ई-रिक्शों को थोड़ी देर में दिखाई जाएगी हरी झंडी। समाजसेवी सरदार बलदेव सिंह और अधिवक्ता आशीष अग्रवाल ने यातायात माह को सफल बनाने का विद्यार्थियों से किया आह्वान। हेलमेट लगाने, यातायात नियमों का पालन करने, सीट बेल्ट लगाने, शराब पीकर वाहन नहीं चलाने का मंच से आह्वान।
दरअसल आपको बताते कि सुल्तानपुर के एन आई सी विघालय मे 18 अप्रैल से 24 अप्रैल तक चतुर्थ सड़क सुरक्षा सप्ताह का अभियान शुभारंभ किया गया । एआरटीओ प्रशासन नंद कुमार और यातायात निरीक्षक अनूप सिंह ने एसपी डॉ० विपिन कुमार मिश्र व डीएम रवीश गुप्ता को पुष्प भेंट करके सम्मानित किया। केएनआईसी विद्यालय में छात्र छात्राओं को भी सड़क सुरक्षा सप्ताह में किया गया शामिल। सड़क सुरक्षा जागरूकता के लिए पोस्टर, बैनर द्वारा किया जा रहा प्रचार-प्रसार। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने कहा कि दुर्घटना ग्रस्त व्यक्तियों का प्राथमिकता पर कराये जायें समुचित इलाज, एसपी डॉ० विपिन कुमार मिश्र ने कहा सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित प्रत्येक बिन्दुओं पर नजर रखी जाय, ताकि दुर्घटनाएं कम हो। और वही एआरटीओ प्रशासन नंद कुमार ने आम जनमानस से अपील करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा सप्ताह को सफल बनाने के लिए मांगा सहयोग। और वही यातायात के नियमों का पालन करने का भी कर रहे अपील टू-व्हीलर चलाते समय हेलमेट अवश्य लगाएं, फोर-व्हीलर चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें, यातायात नियमों का पालन करें, शराब पीकर वाहन ना चलाने का किया निवेदन।
जनपद सुल्तानपुर से संवाददाता आशीष तिवारी की रिपोर्ट