

RGA न्यूज़
Corona Virus ताजनगरी में कोरोना संक्रमण के मामले अप्रैल में सबसे अधिक आए हैं। दिल्ली-एनसीआर से आने वाले लोग स्वास्थ्य विभाग के लिए चुनौती बने हैं। रेलवे स्टेशन एयरपोर्ट और स्मारकों पर जांच की जा रही है। निजी वाहनों से आने वाले ल
Agra Corona Virus आगरा में कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं।
आगरा,। आगरा में ताजमहल का दीदार कर चली गईं तीन विदेशी महिला पर्यटक, एक बालिका और छात्रा में कोरोना की पुष्टि हुई है। सोमवार को पांच नए केस मिलने से कोरोना के सक्रिय केस सात हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के केस बढ़ने पर सतर्कता बढ़ा दी है।
निजी लैब में कराई थी जांच
सीएमओ डा. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि मेक्सिको की रहने वाली 27 साल की विदेशी महिला विश्व भ्रमण पर निकली है, एक महीने पहले भारत आई थी। महिला पर्यटक 16 अप्रैल को ताजमहल का दीदार करने आई, ताजगंज क्षेत्र के एक होटल में ठहरी। उन्हें दुबई जाना था, इसके लिए निजी लैब में सैंपल लिए। 17 अप्रैल को दिल्ली चली गई। उनकी कोरोना की रिपोर्ट पाजिटिव आई है।
वहीं, अमेरिका से आई 28 और 29 साल की महिला पर्यटक ने 16 अप्रैल को ताजमहल का दीदार किया। शिल्पग्राम के पास एक होटल में ठहरी, उन्होंने अमेरिका लौटने के लिए निजी लैब से कोरोना की जांच कराई। 17 अप्रैल को दिल्ली चली गई। इनकी रिपोर्ट भी पाजिटिव आई है। वहीं, 13 अप्रैल को गुड़गांव से अपनी मम्मी के साथ नानी के घर कमला नगर आई 10 साल की बालिका को सर्दी जुकाम और गले में दर्द की समस्या होने लगी। 16 अप्रैल को निजी चिकित्सक को दिखाया। निजी लैब की जांच में कोरोना की पुष्टि हुई है।
घर पर ही नीट की तैयारी कर रही
कमला नगर निवासी 21 साल की छात्रा को गले में दर्द की समस्या हो रही थी। निजी लैब की जांच में कोरोना की पुष्टि हुई है। 24 घंटे में 2763 लोगों के सैंपल लिए गए। सभी मरीज होम आइसोलेशन घर पर इलाज में हैं। कोरोना के वैरिएंट का पता लगाने के लिए सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए केजीएमयू, लखनऊ भेजे जाएंगे। होटल के कर्मचारी, गाइड सहित 40 लोगों के लिए जा रहे सैंपल स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों की सूची तैयार की जा रही है।
अभी तक दोनों होटल के कर्मचारी, विदेशी महिला पर्यटकों के साथ रहे मधुनगर और दयालबाग निवासी गाइड, कमला नगर में मिले कोरोना संक्रमित दोनों मरीजों के संपर्क में आए 40 लोगों को चिन्हित किया गया है। बालिका के अलावा सभी को लग चुकी है वैक्सीन, निजी लैब में जांच स्वास्थ्य विभाग की जांच में सामने आया है कि बालिका के वैक्सीन नहीं लगी है।
जबकि अन्य सभी वैक्सीन लगवा चुके हैं। वहीं, पांचों नए केस में जांच भी निजी लैब में कराई गई है। अस्पतालों में भी नहीं पहन रहे मास्क, नहीं हो रही स्क्रीनिंग कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ने लगा है। ऐसे में अस्पतालों में भी मरीज मास्क नहीं पहन रहे हैं। वहीं, अस्पतालों में भीड़ है। मरीजोंं की स्क्रीनिंग भी नहीं हो रही है।
दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद से खतरा, बच्चों के लिए अलर्ट
कोरोना के केस दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में तेजी से बढ़ रहे हैं। यहां से आ रहे लोगों से संक्रमण फैलने का खतरा है। ये निजी वाहन से आते हैं, इनकी स्क्रीनिंग स्वास्थ्य विभाग के लिए चुनौती बनी हुई है। बाहर से आने वाले लोग सर्दी जुकाम और बुखार आने पर कंट्रोल रूम पर सूचना दे सकते हैं। 12 साल से कम के बच्चों को वैक्सीन नहीं लग रही हैं। इससे बच्चों में संक्रमण का खतरा अधिक है। कंट्रोल रूम का नंबर 0562