फतेहगंज पश्चिमी चौकी प्रभारी के लाइन हाजिर होने के बाद 15 दिन से खाली पड़ी है चौकी प्रभारी की कुर्सी     

Praveen Upadhayay's picture

       

RGA न्यूज़ संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह 

जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली में कस्बा फतेहगंज पश्चिमी की पुलिस चौकी  एकमात्र ऐसी चौकी है जो 15 दिन से चौकी प्रभारी के आने का इंतजार कर रही है फतेहगंज पश्चिमी में तैनात चौकी इंचार्ज अजय शर्मा को 4 अप्रैल को एसएसपी ने लाइन हाजिर कर दिया था उसके बाद से इस पुलिस चौकी पर किसी भी चौकी प्रभारी की नियुक्ति नहीं हुई यह कस्बा स्मैक व्यापार के लिए पूरे देश में जाना जाता है इन दिनों यहां के प्रमुख कुख्यात स्मैक ड्रग्स तस्कर फरार हैं या जेल में बंद हैं अब उनकी अवैध संपत्तियों को प्रशासन प्रशासन द्वारा सीज किया जा रहा है और बगैर नक्शा पास कराए अवैध मकानों ,दुकानों, बैंकट हॉल आदि पर  बुलडोजर चल जा रहा है, जोकि पूरे उत्तर प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है हर तरफ एक ही बात की चर्चा है कि फतेहगंज पश्चिमी चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर करने के बाद किसी और  को चौकी प्रभारी क्यों नियुक्त नहीं किया जा रहा है पूरे उत्तर प्रदेश में कस्बा फतेहगंज पश्चिमी ऐसा कस्बा है जो स्मैक मंडी का गण माना जाता है वहां की चौकी प्रभारी की कुर्सी खाली रहना अचंभे की बात है फतेहगंज पश्चिमी की चौकी 15 दिनों से चौकी प्रभारी का इंतजार कर रही है कस्बे की छोटी मोटी जन समस्याओं के लिए लोगों को भटकना पड़ रहा है, कुछ लोगों का कहना है कि फतेहगंज पश्चिमी थाना प्रभारी की कुर्सी और चौकी की कुर्सी लेना कोई आसान बात नहीं है यह कुर्सी बड़ी जिम्मेदारी और काटो से भरी है इमानदारी से चले तो ठीक वरना लाइन हाजिर या सस्पेंड होना तय है ,फतेहगंज पश्चिमी थाना प्रभारी राजेश कुमार ने जब से थाने का प्रभार संभाला है तब से कस्बे के कैई स्मैक ड्रग्स तस्करों को पकड़ कर भारी मात्रा मे स्मैक बरामद कर जेल भेज दिया गया है थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार के डर के मारे स्मैक ड्रग्स तस्कर या तो फरार हो गए हैं या आपने कोर्ट में जाकर सरेंडर कर दिया है उनके डर के मारे कोई भी दलाल या छूट भाईया नेता थाने जाने से डरते हैं थाना प्रभारी का कहना है किसी को भी कोई समस्या हो तो डायरेक्ट मुझसे आकर मिले किसी दलाल या छूट भाईया नेता के चक्कर में ना पड़े मेरे रहते आपको किसी तरीके की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा कुछ दिनों पहले  थाना परिसर में हुई पीस कमेटी की मीटिंग में थाना प्रभारी ने कस्बे की जनता और आसपास के ग्रामीणों से कहां था सभी जाति धर्मों के लोग आपसी भाईचारा बनाकर रहे कोई भी खुराफाती खुराफात करता है या माहौल बिगाड़ने की कोशिश करता है तो मेरे नंबर पर फोन करें उसका नाम गुप्त रखा जाएगा थाना प्रभारी के डर और खौफ के रहते किसी भी खुराफाती व्यक्ति ने खुराफात करने कस्बे में अमन-चैन में बाधा डालने की कोशिश नहीं और शांतिपूर्ण तरीके से हिंदू और मुस्लिम समुदाय के सारे त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाए गए 

जनपद बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.