शीशगढ़ पुलिस ने शांति भंग में दो युबको चालान किया

Praveen Upadhayay's picture

 
RGA न्यूज़ संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह 

जनपद बरेली शीशगढ़ - थाना क्षेत्र के गांव के दो युवकों को शीशगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर शांति भंग में चालान किया है आमिर पुत्र नबी अहमद, ताहिर पुत्र नबी अहमद दोनों भाई हैं दोनों भाई गांव में अमन में खलल डालने की फिराक में थे दोनों भाइयों का गांव के ही सज्जन व्यक्ति से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था उस व्यक्ति ने थाना शीशगढ़ पुलिस को लिखित में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की शीशगढ़ कोतवाल अजय पाल सिंह ने अपने थाने के विभागीय पुलिस वालों को दोनों भाइयों का शांति भंग में चालान करने का आदेश दिया और अमन में खलल डालने वाले दोनों भाइयों का चालान कर दिया आपको  बताते चलें कि आज थाना शीशगढ़ पुलिस द्वारा अभियुक्त ताहिर पुत्र नबी अहमद ( 2) आमिर पुत्र नबी अहमद निवासी गण ग्राम मलसाखेड़ा थाना शीशगढ़ बरेली को अंतर्गत धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया हैं कोतवाल शीशगढ़ से घटनाक्रम के बारे में जानकारी ली उन्होंने बताया दोनों युवक शरारती हैं गांव में एक व्यक्ति से इनका झगड़ा हो गया था उस व्यक्ति ने दोनों भाइयों के खिलाफ लिखित शिकायत की थी इसलिए दोनों भाइयों पर शांति भंग की कार्रवाई कर जेल भेजा गया है,

बरेली से संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.