विद्यार्थियों ने जिलाधिकारी से फीस गवन व शोषण की शिकायत ,जिलाधिकारी ने तत्काल मजिस्ट्रेट राशि को जांच हेतु महाविद्यालय मेजा

Praveen Upadhayay's picture

 

RGA न्यूज़ संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह 

 शाहजहांपुर _ गांधी फैज़ ए आम महाविद्यालय में चल रहे पूर्व मास कॉम विभागाध्यक्ष के ऊपर विद्यार्थियों के  फीस गवन व शोषण के प्रकरण में आज विद्यार्थियों ने जिलाधिकारी शाहजहांपुर को ज्ञापन सौपते हुए तत्काल कार्यवाही की मांग की। विद्यार्थियों की परीक्षा तिथि को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी ने तत्काल प्रभाव से मजिस्ट्रेट राशि को पुलिस बल के साथ जांच हेतु विद्यार्थियों के साथ महाविद्यालय भेजा। महाविद्यालय के अन्दर पहले से मौजूद जन संचार एवं पत्रकारिता विभाग के पूर्व निष्काषित विभागाध्यक्ष को मौके पर धर दबोचा। वर्तनमान प्राचार्य डाo मोo तारिक,डाo मोहसिन खान आदि के समक्ष पूछतांछ के दौरान विद्यार्थियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुये एवं विभागाध्यक्ष को आरोपी मानते हुए तत्काल प्रभाव से समस्त विद्यार्थियों की गवन फीस की लगभग 1.28 लाख रुपये की भरपाई करायी तथा महाविद्यालय को विद्यार्थियों के  परीक्षा फार्म समय से जमा कराने के सख्त निर्देश दिए। वही दूसरी तरफ महाविद्यालय की 100 मीटर की परिधि में  मास कॉम के पूर्व निष्काषित विभागाध्यक्ष के आने-जाने पर प्रतिबंधित कर प्राचार्य द्वारा नोटिस चस्पा कराया गया। 
विद्यार्थियों द्वारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को दिए गए शिकायत पत्र की जांच अभी  विचाराधीन है।                               

संवादाता डॉ मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.