

RGAन्यूज़
उत्तर प्रदेश में भी कोरोना एक बार फिर रफ्तार पकड़ रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 226 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद एनसीआर और लखनऊ के स्कूलाें में मास्क अनिवार्य कर दिया गय
Corona Cases in UP एनसीआर और लखनऊ के स्कूलाें में मास्क अनिवार्
लखनऊ, उत्तर प्रदेश में काेरोना की रफ्तार फिर बढ़ रही है। बीते 24 घंटों में प्रदेश में 226 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। इनमें सर्वाधिक गौतमबुद्धनगर में 126, गाजियाबाद में 46 व लखनऊ में 17 नए पाजिटिव केस शामिल हैं। जबकि 146 लोगों ने काेरोना को मात दी
प्रदेश का रिकवरी रेट 98.8 प्रतिशत है। वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के कुल 1122 एक्टिव केस हैं। अपर मुख्य सचिव, चिकित्सा व स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के अनुसार प्रदेश में बीते 24 घंटे में कुल 125940
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के कारण सरकार ने कोविड प्रोटोकाल का पालन करने हुए सावधानी बरतने का निर्देश दिया है। माध्यमिक शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला की ओर से इस संबंध में शनिवार को शासनादेश जारी किया गया।
इसमें कहा गया है कि एनसीआर के गौतमबुद्धनगर, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, बागपत और बुलंदशहर के अलावा लखनऊ के सभी विद्यालयों में शिक्षकों, विद्यार्थियों व कर्मचारियों के लिए मास्क अनिवार्य कर दिया जाए। विद्यार्थिियों को हैंडवाश या हैंड सैनिटाइज करने के बाद ही प्रवेश दिया जाए
टीकाकरण का विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया है। साथ ही कहा है कि विद्यालय में किसी छात्र, शिक्षक या कर्मचारी को बुखार, खांसी, जुकाम आदि से संबंधित लक्षण दिखाई देते हैं तो उनके चिकित्सीय परामर्श के साथ घर सुरक्षित पहुंचाने की व्यवस्था की जाए।
सभी मूल्यांकन केंद्रों पर कोविड से बचाव संबंधी सावधानियां बरती हैं। प्रोटोकाल की निगरानी और पालन कराने का दायित्व जिले में जिला विद्यालय निरीक्षक और मंडल में संयुक्त शिक्षा निदेशक का होगा। इसके लिए शिक्षा निदेशक माध्यमिक द्वारा किसी वरिष्ठ अधिकारी को नोडल अधिकारी के रूप में नामित किया जाए।य
बता दें कि उत्तर प्रदेश शनिवार को देश में सर्वाधिक लोगों को कोविड का सुरक्षा कवज देने वाला राज्य बन गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस उपलब्धि पर ट्वीट भी किया था। उन्होंने कहा था कि आज उत्तर प्रदेश 31 करोड़ से अधिक कोविड डोज का सुरक्षा कवच प्रदान करने वाला देश का प्रथम राज्य बन गया है। यह 'जीवन-रक्षक' उपलब्धि आदरणीय प्रधानमंत्री जी के कुशल मार्गदर्शन व स्वास्थ्य कर्मियों की प्रतिबद्धता का प्रतिफल है। कोरोना पर विजय हेतु आप भी अवश्य लगवाएं