कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय प्रथम में जर्जर कमरे का लिंटर गिरने से शिक्षकों और बच्चों में मची अफ़रा-तफ़री ,

Praveen Upadhayay's picture

फतेहगंज पश्चिमी कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय प्रथम में जर्जर कमरे का लिंटर गिरने से मची शिक्षकों और बच्चों में मची अफ़रा-तफ़री , विधायक, एसडीएम, बीएसए,(बीईओ) खंड शिक्षा अधिकारी ने किया स्कूल का निरीक्षण

RGA न्यूज़ संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह 

जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ कस्बे में संचालित कंपोजिट स्कूल ( प्राथमिक विद्यालय प्रथम ) में सुबह के समय  कक्षा 4 कक्षा 3 के क्लास रूम में (लिंटर)  छत का प्लास्टर टूट कर भरभरा कर गिर गया गनीमत रही कोई बच्चा घायल नहीं हुआ क्योंकि सुबह के समय सभी बच्चे स्कूल ग्राउंड में प्रार्थना कर रहे थे इसी कारण बहुत बड़ा हादसा टल गया प्रधानाध्यापिका कमलेश भारती ने अपने उच्च अधिकारियों को इस मामले की सूचना दी, स्कूल में प्लास्टर टूटने से शिक्षकों और सभी अध्यापिका के होश उड़ गए और बच्चों में अफरा-तफरी मच गई मौके पर पहुंचे मीरगंज विधायक डॉ डीसी वर्मा ,मीरगंज एसडीएम वेद प्रकाश मिश्रा ,बेसिक शिक्षा अधिकारी विनय कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी प्रियांशी सक्सेना ने कक्षा चार और कक्षा तीन के क्लास रूम में जाकर देखा तो पूरे लिंटर की छत का प्लास्टर जगह जगह से चटक रहा था स्कूल में कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है इसी के मद्देनजर अधिकारियों ने सभी बच्चों को दूसरे क्लास रूम में शिफ्ट करने के निर्देश दिए इसी के साथ पूरे स्कूल का दौरा किया गया दौरे के दौरान कई और क्लास रूम के साथ  लैट्रिन बाथरूम का भी प्लास्टर चटका और टूटा हुआ पाया गया ,आपको बता दें कस्बे में पुलिस चौकी और सब्जी मंडी के निकट ( कंपोजिट स्कूल ) फतेहगंज पश्चिमी प्राथमिक विद्यालय प्रथम संचालित है दो मंजिला इमारत के नीचे और ऊपर चार चार कमरे हैं  जिसमें नीचे प्राइमरी और ऊपर दूसरी मंजिल पर जूनियर की कक्षाएं लगती है हालात यह है कि प्राइमरी व जूनियर में 600 बच्चों पर 31 शिक्षक हैं इसके अलावा शिक्षामित्र व अनुदेशक भी सम्मिलित है कक्षाएं 1937 में बने विद्यालय में जर्जर कमरों में संचालित हो रही है बारिश के दौरान स्कूल के सभी कमरों पानी टपकता है सीलन आ जाने के कारण छत जर्जर हो चुकी है जो समय-समय पर छत भरभरा टूटती रहती है इसका कुछ मलबा गिरने से बच्चे चोटिल हो चुके हैं ,
मीरगंज विधायक डॉ डीसी वर्मा ने बताया न स्कूल काफी पुराना और जर्जर हालत में है जल्द से जल्द लिंटर का प्लास्टर एवं मरम्मत कार्य कराए जाएगा और स्टीमेट पास कराकर नया विद्यालय बनाया जाएगा विधायक डॉ डीसी वर्मा ने एबीएसए और बीएसए इस संबंध में बात की और पीडब्ल्यूडी के विभाग को फोन कर पुरानी बिल्डिंग को तोड़ने और नई तीन मंजिला बिल्डिंग बनाने का एस्टीमेट तैयार करने का आदेश दिया एस्टीमेट मिलते ही शासन से धनराशि अवमुक्त कराने का प्रयास किया जाएगा ,मीरगंज एसडीएम ने बीईओ से रिपोर्ट मांगी  जिससे (डीएम) जिलाधिकारी को पत्र लिखकर अवगत कराएंगे इस दौरान एसडीएम ने स्कूल रजिस्टर मंगा कर चेक किया तो उसने में 30 अध्यापक और अध्यापिकाओं के नाम दर्ज थे इसे देखकर एसडीएम दंग रह गए एक छोटे से स्कूल में 30 अध्यापक अध्यापिका है जबकि और प्राथमिक विद्यालयों स्कूलों में एक या दो अध्यापक ही स्कूल चला रहे हैं , मीरगंज एसडीएम वेद प्रकाश मिश्रा ने स्कूल में कार्यक्रत सभी अध्यापक और अध्यापिका की (अटेंडेंस) हाजरी ली तो कुछ टीचर ड्यूटी पर मौजूद नहीं मिले , बेसिक शिक्षा अधिकारी विनय कुमार ने कहा इस मामले बीईओ से रिपोर्ट तलब की गई है बच्चों की सुरक्षा के लिए उचित प्रबंध कराए जाएंगे शिक्षकों की तैनाती की बात की तो बताया वह ऑनलाइन माध्यम से हुई है, खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) प्रियांशी सक्सेना ने बताया की ब्लॉक में नई तैनाती हुई है जर्जर विद्यालय भवन को कंडम घोषित करके उसे हटाने के लिए विभाग या प्रशासन को पत्र लिखकर अवगत कराएंगे,  बीईओ ने स्कूल की हेड प्रधानाध्यापिका से स्कूल में वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर मरम्मत कराने के लिए निर्देश दिए हैं और जिस कमरे का प्लास्टर टूटा है उस कमरे को बंद करा कर सभी बच्चों को दूसरे क्लास में शिफ्ट करने कहां और सभी शिक्षकों से समय पर आने के निर्देश दिए, स्कूल में प्रधानाध्यापिका कमलेश भारती, साधना , माधुरी गंगवार ,अंशुल अग्रवाल, सुमन रानी, प्रियंका गंगवार, अनुज कुमार, दिव्या कुशवाहा, कमलेश गंगवार, मीनाक्षी अग्रवाल, मोहम्मद यूनुस, ,चेतन कुमार आदि लोग उपस्थित रहे,                         

बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.