

RGA न्यूज़ बरेली से संवादाता मुदित प्रताप सिंह
जनपद बरेली मीरगंज _ ठग भी न जाने कैसे कैसे तरीके अपनाते हैं। जरा सी चूक एक बड़ी परेशानी का सबब बन जाती हैं। ऐसी ही एक घटना मीरगंज कस्बे में घटी जहाँ एक ठग ने युवक को अश्लील वीडिओ दिखाई और फिर खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर युवक से 31 हजार रुपये ठग लिये। पीड़ित युवक ने पूरे मामले की लिखित शिकायत बरेली एसएसपी से की हैं।
मामला मीरगंज थाना क्षेत्र के गांव चुरई दलपतपुर से जुडा हैं। यहाँ के रहने वाले यशपाल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली को दिये अपने शिकायती पत्र में बताया कि रात में उसके व्हाट्सप्प पर एक युवती ने अश्लील वीडिओ काल की और फिर उसकी रिकॉर्डिंग कर ली। अगलें दिन एक युवक का फ़ोन यशपाल के फ़ोन पर आया और खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताया। उसने पीड़ित को जेल भेजनें की धमकी दी। बेचारा पीड़ित घवरा गया और उस ठग के बहकावे में आ गया। ठग ने पीड़ित से 15650/-,650/-,15000/- रुपये तीन वार में अपने फ़ोन पर फ़ोन पे करवा लिये। इसके वाद भीं ठग का दिल नहीं भरा तो उसने पीड़ित यशपाल से 40 हजार रुपए और मांगे। युवक ने पूरे मामले की लिखित शिकायत एसएसपी बरेली से की हैं।
बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट