

RGA न्यूज़ संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह
जनपद बरेली मीरगंज _ कस्बे के स्थानीय निवासी की शिकायत पर नगर पंचायत की टीम ज़ब अवैध अतिक्रमण हटाने गई तो उसके साथ अतिक्रमण कर्ता ने बदसलूकी की। मीरगंज नगर पंचायत (ईओ) अधिशासी अधिकारी ने इस बात की लिखित शिकायत मीरगंज पुलिस से की हैं।
मामला स्थानीय मीरगंज थाना क्षेत्र के मोहल्ला शिवपुरी से जुडा हैं। बता दे कि गत दिनों एक स्थानीय व्यक्ति राजेश गिरी पुत्र हरी गिरी ने पडोसी नारायण गिरी द्वारा नगर पंचायत की ज़मीन पर अवैध निर्माण की शिकायत की थी। शिकायत कर्ता ने आरोप लगाया था कि अतिक्रमण कर्ता नाली पर कब्ज़ा कर रहा हैं जिससे नाली सफाई में दिक्कत आ रही हैं। शिकायत कर्ता की शिकायत पर ज़ब नगर पंचायत की टीम अवैध निर्माण हटाने पहुंची तो उसके साथ गाली गलौच की गई। (ईओ) अधिशासी अधिकारी मीरगंज प्रदीप कुमार ने पूरे मामले की शिकायत मीरगंज पुलिस से की हैं। वही शिकायत मिलने के वाद पुलिस ने नारायण गिरी, उनकी पत्नी व परिवार के अन्य सदस्यों के विरुद्ध सरकारी कार्य में बाधा डालने व गाली गलौच का मुकदमा पंजीकृत कर लिया हैं.।