विधायक मोहम्मद ताहिर खान ने स्वास्थ्य मेले का किया उद्घाटन

Praveen Upadhayay's picture

 

RGA न्यूज़ संवाददाता आशीष तिवारी 

सरकार अंतिम पायदान के व्यक्ति को निरोग बनाए रखने के लिए है कृतसंकल्पित : विधायक

सुल्तानपुर।आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुड़वार पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन हुआ।मेले का उद्घाटन फीता काटकर इसौली विधायक मोहम्मद ताहिर खान ने किया।शनिवार को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में स्वास्थ्य मेले का आयोजन हुआ।मेले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा होमियोपैथी,आयुष,नेशनल एम्बुलेंस सेवा,निःशुल्क आयुष्मान कार्ड,कोविद टीकाकरण,जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम, टीवी नियंत्रण सहित स्टाल लगाये। शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल चलो अभियान,सर्व शिक्षा अभियान द्वारा मीना मंच का स्टाल,बाल विकास पुष्टाहार द्वारा पोषाहार का स्टाल,ग्राम्य विकास विभाग द्वारा आजीविका मिशन का स्टाल,समाज कल्याण द्वारा दिव्यांग सशक्तिकरण,युवा कल्याण द्वारा स्टाल लगाकर मेले में आने वालों लोगो को जागरूक किया गया।मेले का उद्घाटन इसौली विधायक मोहम्मद ताहिर खान ने किया।विधायक महिला बाल विकास पुष्टाहार विभाग के सहयोग से आरती गुप्ता पत्नी राज नरायन की गोदभराई कराई गई।तो वही पांच महिला लाभार्थियों को पौष्टिक आहार के साथ कड़ाई दी गई।पांच खिलाड़ियों को खेल के समान युवा कल्याण विभाग के सहयोग से दिया गया।उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए विधायक ने कहा कि इसौली का हर नागरिक विधायक है जहाँ जब जरूरत पड़ेगी हम सब मिलकर समस्याओं का समाधान करायेंगे।स्वास्थ्य,शिक्षा,सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं को सही कराने का प्रयास किया जायेगा।विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद ब्लॉल प्रमुख मनफूल सिंह के प्रतिनिधि बबलू सिंह ने कहा कि नशा मुक्ति अभियान चलाकर हर व्यक्ति को जागरूक करके नई पीढ़ी को सुधारने का प्रयास किया जायेगा।सभी ग्राम प्रधानों से अनुरोध किया कि अपने अपने गांव में खेल का मैदान निर्माण सुनिश्चित करे।इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी लक्ष्मण सिंह,खण्ड विकास अधिकारी गौतम कृष्ण यादव,खण्ड शिक्षा अधिकारी श्याम बिहारी,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ अनवर आलम खान,सीएचसी बल्दीराय प्रभारी राजेश कुमार,जिला पंचायत सदस्य राम शंकर यादव,प्रगतिशील किसान जमील अहमद,सीडीपीओ अजीत कुमार,डॉ बाल मुकुंद मौर्य,डॉ सुनील त्रिपाठी सहित स्वास्थ्य,विकास,शिक्षा विभाग सहित कर्मचारी व समाजसेवी मौजूद रहे।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.