

RGA न्यूज़ संवाददाता आशीष तिवारी
जनपद सुल्तानपुर बल्दीराय _ बीते शनिवार को हलियापुर थाना क्षेत्र के जमादार के पुरवा मजरे रामपुर बबुआन गांव गोली कांड में वांछित इनामिया अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।हलियापुर थानाध्यक्ष अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि बीते सोलह अप्रैल को हलियापुर थाना क्षेत्र रामपुर बबुआन के जमादार का पुरवा निवासी रमाशंकर उर्फ उमा शंकर मिश्रा प्राण घातक हमले में फरार चल रहा था।जिसको मुखबिर की सूचना पर हलियापुर थानांतर्गत पूर्वांचल एक्सप्रेस वे प्रथम अंडर पास के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।इसके पूर्व घटना में शामिल आरोपी संतोष कुमार मिश्र,शुभम मिश्रा व करुणा शंकर मिश्रा को गिरफ्तार कर पुलिस जेल भेज चुकी हैं।इन सबके कब्जे से घटना में प्रयुक्त असलहा भी पुलिस बरामद कर चुकी हैं।रमा शंकर उर्फ उमा शंकर मिश्रा पुत्र राम कृपाल मिश्रा के फरार होने के बाद इस अभियुक्त पर 15 हजार का इनाम पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन कुमार मिश्रा द्वारा रखा गया था।अभियुक्त के ऊपर हलियापुर थाने में चार मुकदमा पंजीकृत है।गिरफ्तार करने वालों में हेड कांस्टेबल सुरेश कुमार,हेड कांस्टेबल कुँनाल गौतम,कांस्टेबल विजय बाबू सोनी,कांस्टेबल कुमुद विश्राव आदि रहे।