RGAन्यूज़ संवाददाता सुल्तानपुर आशीष तिवारी
सुल्तानपुर लोक निर्माण विभाग खंड 3 के अधीन विकासखंड प्रतापपुर कमैंचा में फुटेला सेमरी संपर्क मार्ग का नवीनीकरण का कार्य प्रगति पर है। इस मार्ग पर नवीनीकरण के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति किया जा रहा है। जब ग्रामीणों ने कार्य को रोकने का प्रयास किया तो ठेकेदार अपने अजीबोगरीब तर्क से उन्हें समझाने का कार्य किया। ठेकेदार ने कहा कि मेरा फोन नंबर ले लो, सड़क खराब हो जाएगी तो मैं फिर आकर बना दूंगा। फिलहाल के लिए सड़क निर्माण की शिकायत सोशलमीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री लोक निर्माण विभाग हेल्पलाइन, लोक निर्माण मंत्री, जिलाधिकारी सुल्तानपुर को की गई है। इसके बावजूद भी कार्य प्रगति पर है। ग्रामीणों का कहना है कि लेपन में डाली जा रही गिट्टी की थिकनेस मानक से कम है। सड़क पर बने गड्ढों में गिट्टी न डाल के सीधे लेपन किया जा रहा है। जबकि नवीनीकरण कार्य में गिट्टी डालकर रोलर चलने के बाद लेपन कार्य किया जाना चाहिए। ठेकेदार की अंधेर गर्दी से ग्रामीणों में गहरा रोष व्याप्त है।