![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG-20220423-WA0071.jpg)
RGAन्यूज़ संवाददाता अमित मिश्रा
बरेली:- जिलाधिकारी/नियन्त्रक महोदय के निर्देशानुसार मा0 प्रधानमंत्री सुनिधि योजना के अंतर्गत स्ट्रीट वेंडर्स, ठेला चालक, रेहड़ी शहरी पथ विक्रेता आदि को आत्मनिर्भर बनाने की योजना को और अधिक असरदार बनाने और पी0एम0स्वनिधि योजना का लाभ पात्र व्यकितयों तक पहुंचाने के लिये अपर जिलाधिकारी नगर एंव प्रभारी नागरिक सुरक्षा कोर माननीय डॉ आर0डी0 पाण्डे जी की अध्यक्षता में एक अतिआवश्यक बैठक का आयोजन संजय कम्यूनिटी हाल में किया गया, सम्पन्न हुई बैठक का संचालन उप नियन्त्रक नागरिक सुरक्षा श्री राकेश कुमार मिश्र ने किया, इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त श्री अजीत कुमार सिंह जी मौजूद रहे।
इस बैठक में नागरिक सुरक्षा कोर के ऑफ़िसर कमांडिंग चीफ़ वार्डेन श्री राजीव शर्मा एंव डिप्टी चीफ वार्डेन श्री दिनेश कटियार , डिवीज़नल वार्डेन श्री दिनेश यादव, प्रभारी डिवीज़नल वार्डेन श्री रंजीत वशिष्ठ, डिप्टी डिवीज़नल वार्डेन श्री अमित कुमार पन्त एंव एडिशनल डिप्टी कन्ट्रोलर श्री प्रमोद डागर के नेतृत्व में काफ़ी संख्या में वार्डन्स ने भाग लिया ।
जिलाधिकारी महोदय की इच्छानुसार नागरिक सुरक्षा के वालियन्टीयर्स द्वारा कोविड19 टीकाकरण में अग्रणी भूमिका निभाने में सफ़ल होने के उपरांत नागरिक सुरक्षा के वॉर्डन्स को उक्त पी0एम0 स्वनिधि योजना का लाभ असल लाभार्थियों तक पहुंचाने का ज़िम्मा दिया गया है और उनसे लाभार्थियों को चिह्नित कर आवेदन कराकर ऋण वितरण कराने को कहा गया
डूडा के अधिकारी गण ने पी0 एम0 स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना (पी0एम0स्वनिधि) के अंतर्गत रेहड़ी शहरी पथ विक्रेता, ठेला, फड़, फेरी, फल विक्रेता इत्यादि को सरकार द्वारा रु0 10000/- तक का ऋण उपलब्ध कराने के सुअवसर का लाभ सुचारू रूप से पहुंचाने के लिये नागरिक सुरक्षा के वालियन्टीयर्स को ऑनलाइन फार्म भरने की प्रक्रिया से अवगत कराया,
नगर निगम बरेली के अपर नगर आयुक्त श्री अजीत कुमार सिंह ने वार्डन्स को अवगत कराया कि आपके द्वारा चयनित किये जाने वाले अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन के बाद तुरंत अविलम्ब एल0ओ0आर0 जारी करके बैंक द्वारा ऋण उपलब्ध करा दिया जायेगा, किसी भी कठिनाई उत्पन्न होने पर उनसे एंव अन्य अधिकारी गण से नागरिक सुरक्षा के वार्डन्स सीधा सम्पर्क स्थापित करें, किसी भी समस्या का तुरन्त निवारण किया जाएगा उन्हीने बताया कि ऋण प्राप्त करने वाले लाभार्थियों के द्वारा हर माह 200 ऑनलाइन ट्रांसजेक्शन करने पर रु0 100/- का कैश बैक हर माह प्राप्त होगा इस प्रकार कैश बैक से उक्त लोन का ब्याज भी अदा हो जाएगा और यदि समय के अंदर लाभार्थी ऋण अदा कर देगा तो इस स्थिति में वह लाभार्थी अगले वर्ष रु 20000/- का ऋण बिना किसी गारंटी के प्राप्त कर सकेगा।
चीफ़ वार्डेन श्री राजीव शर्मा जी ने सभी वार्डन्स से कहा कि वार्डन्स इस कार्य को समाजसेवा एंव पुण्य का कार्य समझ कर शीघ्र अतिशीध्र लक्ष्य को प्राप्त करने में सक्षम हैं समय के भीतर लक्ष्य प्राप्त कर लेंगे।इत