![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG-20220424-WA0107.jpg)
RGA न्यूज़ संवादाता आशीष तिवारी
जनपद सुल्तानपुर _ चांदा समाज सेवी संगठन स्पेशल युवा एंटी करप्शन टीम ( रजि.) सुल्तानपुर के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर कमैचा (चांदा) जनपद सुल्तानपुर में दिनांक 29/04/ 2022 को मेगा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है ।जिसमें संगठन के लगभग 50 से अधिक रक्तदानी रक्तदान करेंगे ।उक्त शिविर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुल्तानपुर डॉ धर्मेंद्र कुमार त्रिपाठी विशिष्ट अतिथि के रूप में ,मुख्य अतिथि के रूप में उप जिला अधिकारी लंभुआ महेंद्र श्रीवास्तव तथा विशेष अतिथि के रुप में ब्लड बैंक प्रभारी सुल्तानपुर डॉक्टर आर .के. मिश्र मौजूद रहेंगे। संगठन के उपाध्यक्ष विकास मिश्र ने बताया कि संगठन के द्वारा ऐसे ही रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता रहेगा ।रक्तदान महादान है इसमें लोगों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। जिला अध्यक्ष अंकुर सिंह ,मीडिया प्रभारी सुल्तानपुर राजीव तिवारी, विधिक सलाहकार देवेंद्र पाठक , सक्रिय सदस्य सचिन यादव ,आदित्य मिश्र, शरद मिश्र एवं राजा भैया ने संगठन के द्वारा किए जा रहे इस कार्य को जनहित के लिए सराहनीय बताया।