![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/24_04_2022-26_husband_wife_jpg_22655977_21619718.jpg)
RGAन्यूज़
उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ में अकराबाद थाना क्षेत्र के एक गांव की एक युवती रविवार की दोपहर थाने पहुंची और रो रो कर पिता पर आरोप लगाया कि वह जबरन उसे ससुराल भेज रहे है। उसके मना करने पर परिजनों द्वारा रोजाना उसके साथ मारपीट की जा रही है
पुलिस को बताया कि रोजाना उसके साथ मारपीट की जा रही है
अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ में अकराबाद थाना क्षेत्र के एक गांव की एक युवती रविवार की दोपहर थाने पहुंची और रो रो कर पिता पर आरोप लगाया कि वह जबरन उसे ससुराल भेज रहे है। उसके मना करने पर परिजनों द्वारा रोजाना उसके साथ मारपीट की जा रही है। मामले को लेकर पुलिस भी च
दरोगा विजय कुमार ने युवती से मामले की जानकारी की तो तो पुलिस के साथ मौजूद लोग भी चकित रह गये।युवती के अनुसार करीब पांच माह पहले उसके पिता ने उसकी शादी थाना इगलास के एक गांव में उससे बड़ी उम्र के लड़के के साथ रुपये लेकर की थी। हालांकि तब उसने विरोध भी किया था। लेकिन परिजनों के सामने उसकी एक न चली। शादी के बाद जब वह ससुराल पहुंची तो पति का रवैया देख उसे रोना आ गया।और जब वह वापस घर आई तो उसने पिता को साफ कह दिया वह अब ससुराल नहीं जायेगी। इसको लेकरआयेदिन उसे बेरहमी से पीटा जा रहा है। सर मेरे साथ न्याय करिएथाने आये परिजनों ने पुलिस को बताया है कि ससुराल में फोन पर किसी अन्य से बात करती है जिसका उसके पति सहित परिवारीजन विरोध करते हैं। वहीं अधिक कुरेदने
आगरा के युवक से बढ़ीं नजदीकियां
युवती ने कबूल कर लिया कि दो माह पहले आगरा के एक युवक से कस्बा अकराबाद में मुलाकात हुई थी तभी से वह उसके मन में बस गया है। अब वह ससुराल नहीं उसी के साथ आगरा में रहेगी। पुलिस ने मामले को आपस में बैठकर निवटाने को कहकर घर भेज दिया है लेकिन परिजन उसे अपने साथ रखने को तैयार नहीं है। थाने आये जेठ ने भी कहा है सोमवार को इस मामले में दोनों पक्षों में पंचायत होगी।अगर वह ससुराल में रहना चाहती है तो ठीक है अन्यथा वह कहीं भी जाने के ल