![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/27_04_2022-modi-hemant-soren_22663147.jpg)
RGAन्यूज़
Covid 19 4th Wave India प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ संवाद करेंगे। देश में कोरोना की चौथी लहर आने के प्रबल संकेतों के बीच पीएम मोदी राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने की तैयारियों के बारे में जानें
Covid 19 4th Wave India: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ संवाद करेंगे।
Covid 19 4th Wave India प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ दोपहर 12 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये संवाद करेंगे। देश में कोरोना की चौथी लहर आने के प्रबल संकेतों के बीच पीएम मोदी राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने की तैयारियों के बारे में सीएम से जानेंगे। इस क्रम में कोविड प्रोटोकाल, नए मामलों में बढ़ोतरी, अस्पतालों में कोविड वार्ड, ऑक्सीजन प्लांट और कोरोना वैक्सीनेशन के बारे में भी बात होगी। फिलहाल झारखंड में गिने-चुने संख्या में कोरोना वायरस संक्रमित मिल रहे हैं। हालांकि, कई जिलों में कोरोना संक्रमण की जांच ही बंद कर दी गई है। स्वास्थ्य विभाग को रैंडम जांच के निर्देश दिए गए हैं।
हाल के दिनों में कोरोना वायरस से बड़ी संख्या में बच्चों के संक्रमित होने की खबर आने के बाद दो दिन पहले ही सरकार ने स्कूलों के लिए काेरोना संक्रमण से बचाव के बाबत नई गाइडलाइन जारी की है। स्कूलों में प्रार्थना सभा एवं अन्य सांस्कृतिक समारोह या सामाजिक सरोकार वाले अन्यान्य गतिविधियों व कार्यक्रमों पर अगले आदेश तक रोक लगा दी गई है। स्कूलों को संक्रमण की रोकथाम के लिए स्वच्छता संबंधी निर्
बता दें कि देश में कोरोना की अद्यतन स्थिति को लेकर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बातचीत करेंगे। मुख्यमंत्रियों से बातचीत के क्रम में पीएम मोदी राज्यवार कोरोना वायरस संक्रमण के फैलाव और रोकथाम के उपायों से जुड़े ताजा हालातों पर चर्चा करेंगे। पीएम ने ट्विटर पर इस बारे में संदेश भी लिखा है। उन्होंने कहा है कि वे राज्य के मुख्यमंत्रियों के साथ बुधवार दोपहर 12 बजे बातचीत कर उन
इधर दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, मिजोरम आदि राज्यों में लगातार बढ़ रहे कोरोना के नए मामलों से देश में कोरोना की चौथी लहर आने की संभावना जताई जा रही है। एक दिन पहले ही देशभर में एक ही दिन में 1399 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। इस बीच राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम मोदी की यह बैठक बेहद अहम मानी जा रही है। देश में पिछले 15 दिनों से कोरोना के मामलों में लगातार व