![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/27_04_2022-3d67530d52ddf43ae529c62b269fb36b5093c226_22664500_175930428.jpg)
RGAन्यूज़
सपा के प्रतिनिधि मंडल का बरेली से बड़ा एलान दोनो सदनों में गूंजेंगे भाजपा नेताओं के प्रतिष्ठान 35 साल से बिजली को तरस रही बरेली की ये कालोनी युवक दे चुके आत्महत्या की धमकी बरेली में फंसा सपा का प्रतिनिधि मंडल शहजिल इस्लाम पर उठा सवाल संजय लाठर का
Bareilly Top News: पढ़िए, बरेली मंडल की आज की प्रमुख खबरें, जो दिन भर रहीं सुर्खियों मे
सपा के प्रतिनिधि मंडल का बरेली से बड़ा एलान, दोनो सदनों में गूंजेंगे भाजपा नेताओं के प्रतिष्ठान
प्रदेश में कार्रवाई के जरिए सुर्खी बना बुलडोजर का मुद्दा अब दोनों सदनों में गूंजेगा।बरेली से ये एलान समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधि मंडल से नेता प्रतिपक्ष ने किया है।उन्होंने कहा कि सपा दोनो सदनों में सपा विधायक शहजिल इस्लाम के पेट्रोल पंप का मामला सामने रखेगी।वहीं भाजपा नेताओं द्वारा संचालित अवैध प्रतिष्ठानों का मुद्दा उठाएगी।यह जानकारी शहजिल इस्लाम केस की पड़ताल करने के बाद सपा के प्र
35 साल से बिजली को तरस रही बरेली की ये कालोनी, युवक दे चुके आत्महत्या की धमकी
एक ओर जहां यूपी के कोने-कोने में बिजली होने का दावा किया जा रहा है वहीं, बहेड़ी कस्बा की एक कालोनी ऐसी है जहां 35 सालों से बिजली नहीं पहुंची। आज भी यहां के लोग बिजली को तरस रहे हैं। हजारों कोशिशों के बाद भी यहां पर बिजली नहीं पहुंच सकी। इस मामले की शिकायत अब ऊर्जा मंत्री से की गई है। बहेड़ी भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गुप्ता ने इस मामले को लेकर ऊर्जा मंत्री को ज्ञापन सौंपा है। फिलहाल उन्होंने इस कालोनी में बिजली पहुंचाने का आश
बरेली में फंसा सपा का प्रतिनिधि मंडल, शहजिल इस्लाम पर उठा सवाल, संजय लाठर ने दिया जवाब
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा बरेली भेजा गया प्रतिनिधि मंडल यहां उठे सवाल पर फंस गया। सपा विधायक पेट्रोल पंप मामले में जांच करने आए सपा प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारी के सामने जब शहजिल इस्लाम को लेकर सवाल उठा तो नेता प्रतिपक्ष संजय लाठर ने सफाई देने की कोशिश की। उन्होंने सपा विधायक शहजिल इस्लाम के शहर में न होने व फोन से पूरे प्रकरण में बातचीत होने की बात कही। इसके बाद उन्होंने मामले को जांच और अफसरों से बात की ओर मोड़ दिय
ऐसा हो सफलता का टाइम टेबल, जिसमें नींद व आहार का हो विशेष ख्याल
बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं। इन परीक्षाओं से बच्चे थोड़े घबराए हुए हैं क्योंकि कोविड-19 के कारण बच्चों की क्लासेस ऑनलाइन और ऑफलाइन चलती रही ऐसे में बच्चे पूरी तरह से फोकस नहीं कर पाए। अब बच्चों को लग रहा है कि वह पूरी तरह से तैयार नहीं है और जिसके कारण ज्यादातार छात्र चिंता और तनाव के दौर से गुजर रहे हैं। छात्र पढ़ें हुए विषय का याद ना रहना, घबराहट-तनाव, पेट में दर्द चक्कर और अपने बदलते हुए व्यवहार की समस्याओं को लेकर हमारे पास आते हैं
बरेली में भूमाफियाओं का खेल 11 साल में बसा डाली 150 अवैध कालोनियां
सुप्रीम कोर्ट ने तेजी से पनपती अवैध कालोनियों को शहरों के लिए खतरा बताया है। इसे दूर करने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने राज्यों से कार्ययोजना बनाने को कहा है। अपने शहर में करीब दो सौ अवैध कालोनियां आज भी बीडीए के रिकार्ड में दर्ज हैं, जबकि पिछले 11 साल में यहां अवैध कालोनियों कुकुरमुत्तों की तरह पनपी हैं। पिछले डेढ़ साल में बरेली विकास प्राधिकरण ने उनकी चाल पर कुछ ब्रेक जरूर लगाया है, लेकिन इन अवैध कालोनियों के नियमितिकरण के लिए कुछ नहीं कर पाया है। खास बात यह है कि 11 साल पहले जितनी अवैध कालोनियां कागजों में दर्ज थी, उतनी ही आज भी बीडीए के दस्तावेज दर्शा रहे हैं। महायोजना 2022 में भी अवैध कालोनियों का यही आंकड़ा लिय