![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG-20220429-WA0002.jpg)
RGA न्यूज़ संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह
जनपद बरेली मीरगंज _ रमजान के महीने में रोजा इफ्तार पार्टी का दौर जारी है। इसी क्रम में मीरगंज के चेयरमैन कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद इलियास अंसारी के निवास पर रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। इसमें सबसे ज्यादा खास बात यह रही कि चेयरमैन साहब ने हिंदू मुसलमान की एकता की मिसाल काम करते हुए सभी जाति धर्मों के (समुदाय के) लोगों को उनके घरों पर निमंत्रण पत्र भेजा गया गया और दुर दराज के लोगों को फोन के माध्यम से कार्यक्रम में इनवाइट किया,
मीरगंज कस्बे व आस पास के क्षेत्रो के ग्रामीणों ने
हजारों की संख्या में लोगों ने उपस्थित होकर रोजा इफ्तार पार्टी के कार्यक्रम में सम्मिलित हुए , रोजा इफ्तार पार्टी में सांप्रदायिक सौहार्द का माहौल देखने को मिला। रोजा इफ्तार पार्टी में बरेली से पधारे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी , प्रदेश सचिव असलम चौधरी, जिला उपाध्यक्ष दिनेश दद्दा, जिला सचिव डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह , कोषाध्यक्ष जुनैद हसन एडवोकेट, जिला प्रवक्ता राजेंद्र सागर, राजन उपाध्याय और कस्बा फतेहगंज पश्चिमी, मीरगंज ,शाही, शीशगढ़ कांग्रेश के ब्लॉक अध्यक्ष नगर अध्यक्ष और सभी कस्बों के गणमान्य संभ्रांत व्यक्तियों पुलिस प्रशासन, ब्लाक प्रमुख, व्यापार मंडल अध्यक्षों ने मीरगंज चेयरमैन इलियास अंसारी के निवास पर पहुंचकर हिन्दू मुस्लिम की एकता और भाईचारे का संदेश देते हुए सभी के एक साथ बैठकर रोजा इफ्तार किया।
रोजा इफ्तार पार्टी का कार्यक्रम चेयरमैन मोहम्मद इलियास के घर के पास मे दरगाह मोती मियां हुजूर (मस्जिद) में दी गई मगरीब नमाज की अजान सुनकर कतार में बैठे सभी लोगों ने सबसे पहले खजूर खाकर रोजा इफ्तार किया। इसके पूर्व इफ्तार पार्टी में उपस्थित सभी लोगों ने मुल्क की शांति, सौहार्द, अमन व चैन की दुआ मांगी।
मौलाना ने बताया कि जिस आदमी ने किसी रोजेदार को इफ्तार करवाया तो उस आदमी को भी उतना ही शबाब मिलेगा जितना शबाब रोजेदार के लिए है। उन्होंने कहा कि जो रमजान के महीने में रोजेदार को इफ्तार कराता है। उसके गुनाहों की मगफिरत की जाती है। साथ ही रोजेदार के बराबर ही इफ्तार कराने वाले को शबाब मिलता है।
इस्लाम धर्म का पवित्र महीना रमजान अब खत्म होने की ओर बढ़ रहा है. आज रोजेदारों ने 24वां रोजा रखा है, इस तरह ये पवित्र महीना पूरा होने में बस चंद बचे हुए हैं. रमजान का महीना 29 या 30 दिनों वाला होता है. चांद के हिसाब से ये महीना तय किया जाता है. रमजान में लोग बढ़-चढ़कर दान भी करते हैं. इस महीने को बेहद ही पवित्र माना जाता है और लोग पूरा-पूरा दिन इबादत करके गुजार देते हैं. रमजान का महीना पूरा होने पर ईद का त्योहार मनाया जाता है. सुबह के वक्त ईद की नमाज अदा की जाती है और फिर एक दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी जाती है.
24 वें रोजे की शुरुआत सुबह के वक्त सहरी से हुई. लोगों ने मस्जिदों से हुए ऐलान के बाद अपने बिस्तरों को छोड़ा और सहरी किया. इसके बाद सभी ने मस्जिदों में जाकर फजर की नमाज अदा की. अब सभी रोजेदारों को बेसब्री से शाम के वक्त सूरज ढलने का इंतजार है. इस वक्त वे इफ्तार करेंगे और रोजा खोलेंगे. इन दिनों देशभर में पड़ रही चिलचिलाती गर्मी और लू की वजह से लोगों का जीना बेहाल है. ऐसे में रोजे के दौरान बिना खाना-पानी के पूरा दिन रहना रोजेदारों के लिए एक बड़ी चुनौती है. हालांकि, इसके बाद भी रोजेदारों का उत्साह कम नहीं हुआ है और वे इस पूरे महीने रोजा रखे हुए हैं.
वहीं, इफ्तार के बाद लोग मगरिब की नमाज अदा करते हैं. इसके बाद रात के समय ईशा की नमाज अदा की जाती है और फिर तरावीह की नमाज पढ़ी जाती है. तरावीह की नमाज में कुरान शरीफ की तिलावत की जाती है. तरावीह की नमाज हर मस्जिद अपने-अपने हिसाब से तय करती है. आमतौर पर किसी मस्जिद में तरावीह की नमाज 11 दिनों में पूरी की जाती है, तो किसी में 27 दिनों में. इस महीने में लोग अपने आपको गुनाहों से दूर रखते हैं और ज्यादा से ज्यादा वक्त अल्लाह की इबादत में गुजार देते हैं. रमजान के महीने में लोगों को बुरे कामों से बचने की सलाह की जाती है और सही राह पर चलने को कहा जाता है.,
इतने बड़े रोजा इफ्तार कार्यक्रम को सफल बनाने में मीरगंज चेयरमैन इलियास अंसारी के छोटे भाई जियाउल हसन, चेयरमैन प्रतिनिधि छोटे भाई नदीम अकतर ,और इफ्तिसार अंसारी, जाहिद हुसैन, तैय्यब अली, गुड्डू कुरैशी, तारीफ, चांद कुरैशी, उवैस , अकरम सैफी, अजमल अंसारी, इशाकत अल्वी, शब्बीर सैफी ,नंनुका सैफी,लईक महागीर आदि साथी मित्रों का
विशेष सहयोग रहा, कार्यक्रम के समापन के बाद मीरगंज चेयरमैन मोहम्मद इलियास अंसारी ने सभी आगंतुकों मेहमानों मित्रों सहयोगियों का आभार प्रकट कर सभी को आने वाली ईद की शुभकामनाएं दी ,
संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट