RGA न्यूज़ संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह
जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी_नेशनल हाईवे टोल प्लाजा कांवरिया मंदिर के पास बाइक सवार महिला के कुंडल खींचकर हुआ फरार, दिनदहाड़े महिला से हुई लूट की घटना से लोगों में रोष व्याप्त है जानकारी के मुताबिक मीरगंज के मोहल्ला मेवात निवासी श्रवण कुमार शुक्ला मीरगंज में गायत्री मंदिर के पुजारी हैं वह अपनी पत्नी नीतू के साथ बाइक से बरेली दवाई लेने जा रहे थे औंध पैट्रोल पंप राजश्री मेडिकल कॉलेज के बीच में सफेद रंग की अपाचे गाड़ी पर सवार युवक उनके पीछे लग गया इस बात को उन्होंने देखा अनदेखा कर दिया और फतेहगंज पश्चिमी टोल प्लाजा पार करने के बाद कांवरिया मंदिर से कुछ दूरी पर सफेद रंग की अपाचे मोटरसाइकिल बाइक सवार ने उनकी गाड़ी के पास आकर गाड़ी के पीछे बैठी महिला से साड़ी संभालने की बात कही जैसे ही महिला नीतू ने मुड़कर देखा उतने में ही अपाचे बाइक सवार महिला के कान के कुंडल खींच कर फरार हो गया, दिनदहाड़े हुई लूट की घटना की शिकायत लेकर पीड़ित श्रवण कुमार और उनकी पत्नी नीतू फतेहगंज पश्चिमी थाने में पहुंचे और थाने गेट पर तैनात पुलिसकर्मी ने थाना प्रभारी से मिलने की गुहार लगाई मगर थाने गेट पर तैनात पुलिसकर्मी ने थाना प्रभारी से मिलने नहीं दिया और उनका प्रार्थना पत्र लेकर उन्हें गेट से वापस कर दिया, पीड़ित श्रवण कुमार और उनकी पत्नी नीतू ने बताया हमारे साथ दिनदहाड़े हुई लूट की घटना तहरीर दिए कैई दिन गुजरने के बाद भी ना तो कोई कार्रवाई हुई ना ही आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया हम लोग थाने के चक्कर लगा लगा कर थक चुके है हमारे यहां कोई सुनने वाला नहीं अब हम उच्च अधिकारियों से मिलकर कार्यवाही की मांग करेंगे,
संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट