

RGAन्यूज़
अलीगढ़ में गल्ला व्यापारी से लूट के मामले में पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने एक आरोपित को घटना में प्रयुक्त कार व लूटे गए नगदी के साथ गिरफ्तार किया है। उसके पास से दस हजार रुपये बरामद हुए ह
गल्ला व्यापारी से लूट का आरोपित पुलिस गिरफ्त में।
अलीगढ़,छर्रा क्षेत्र के बिजौली रोड पर गल्ला व्यापारी के साथ हुई लूट की घटना का पुलिस ने दो दिन बाद पर्दाफाश किया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कार व लूटे गए नगदी में से 10 हजार रुपये सहित एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस व्यापारी से जहां 1 लाख 95 हजार लूट बता रही है, वहीं पीड़ित का कहना है कि उसके थैला में बही खाता सहित करीब पांच लाख रुपये रखे थे। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाश को कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है। घटना में शामिल तीन बदमाश अभी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है
आढ़त की दुकान बंद कर घर जा रहा था गल्ला व्यापारी
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के बिजौली निवासी मनोज सिंघल बीते शुक्रवार को कस्बा छर्रा की गल्ला मंडी स्थित अपनी आढ़त की दुकान बंद कर बाइक द्वारा घर लौट रहे थे। बाइक उनका भतीजा सचिन गुप्ता चला रहा था। रास्ते में बिजौली रोड स्थित एक छोइया के निकट एक कार ने पीछे से उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे दोनों लोग सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए। इतने में कार से उतर कर बदमाश उनके थैला को लूट ले गए। सूचना पाकर सीओ छर्रा विशाल चौधरी व कोतवाल छर्रा हरि विलास मौके पर पहुंचे। व्यापारी के साथ लूट की घटना को लेकर पुलिस में हडकंप मच गया। बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर एसपी देहात के नेतृत्व में एसओजी व पुलिस की चार टीमें गठित की गई
मुखबिर की सूचना पर पुलिस को मिली सफलता
रविवार को मुखबिर की सूचना के आधार पर छर्रा पुलिस ने कस्बा के अतरौली रोड पर अपना जाल बिछाया। जिसमें रामपुर पुलिया के निकट से कार सहित थाना लोधा क्षेत्र के ग्राम विनूपुर निवासी अभियुक्त सोनू पुत्र राधाचरण को गिरफ्तार कर लिया। घटना का अनावरण करते हुए कोतवाल छर्रा हरि विलास ने बताया है कि गिरफ्तार अभियुक्त से कडी पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह कार को भाडे पर चलाता है। शुक्रवार को लोधा क्षेत्र के ही ग्राम जरैलिया विनूपुर निवासी जीतू उर्फ जितेंद्र उसकी कार को भाडे़ पर अतरौली के लिए लाया था। बाद में उसने कार को छर्रा के लिए जाने को कहा तो अतरौली रोड स्थित गुप्ता मोड़ से छर्रा के ग्राम छौगवां निवासी राहुल व एक अज्ञात युवक कार में बैठ गए फिर कार को बिजौली की ओर ले गए और रास्ते मेें घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लूटे गए नगदी में से 10 हजार रुपये व प्रयुक्त कार सहित गिरफ्तार बदमाश को जेल भेज दिया है
कहां गए तीन लाख रुपये
कोतवाल का कहना है कि पीड़ित व्यापारी से 1 लाख 97 हजार की लूट हुई है। व्यापारी द्वारा दी गई तहरीर में रकम की राशि खोली नहीं गई है। वहीं पीड़ित व्यापारी मनोज सिंघल ने बताया है कि उसके थैला में 4 लाख 90 हजार रुपये तथा दुकान के बहीखाता व जरूरी कागजात रखे हुए थे। घटना का पर्दाफाश व बदमाश को गिरफ्तार करने वाली टीम में दारोगा शिवप्रसाद सिंह, वीर सिंह, सिपाही विनोद कुमार, सुखवीर सिंह, एवं थाना पाली मुकीमपुर के सिपाही मनोज कुमार व विशू सैनी